अब महज एक क्लिक से बनवा सकेंगे पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री ने लॉन्च की ऑनलाइन सेवा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सरल पोर्टल के माध्यम से बनवाया जा सकेगा परिवार पहचान पत्र आधारित पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र


चंडीगढ़, 22 जुलाई  :– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) आधारित पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र की ऑनलाइन सेवा को लॉन्च किया। इसके माध्यम से अब पात्र व्यक्ति महज एक क्लिक से अपना पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके माध्यम से लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। ऑनलाइन सेवा से ज्यादा लाभ मिलेगा।

ऑनलाइन सेवा की लॉन्चिंग के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में अभी तक 22 लाख पिछड़ा वर्ग के परिवारों ने परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में रजिस्ट्रेशन किया है। इनमें से 19 लाख परिवारों की इनकम पीपीपी के माध्यम से वैरिफाई हो चुकी है। इनका डाटा अपडेट कर दिया गया है। यह परिवार सरल पोर्टल के माध्यम से अपना पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बचे हुए परिवारों की इनकम वैरिफिकेशन का काम अभी चल रहा है जिनकी इनकम वैरिफिकेशन अभी बाकि है और यदि उन्हें पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र चाहिए तो वह जैसे ही सरल पोर्टल के माध्यम से अप्लाई करेंगे, तत्काल प्राथमिकता देते हुए उनकी इनकम वैरिफिकेशन करवाई जाएगी और जल्द से जल्द उनका पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरल पोर्टल से उपलब्ध होने वाले पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र पर एडीसी के हस्ताक्षर होंगे।

इस लॉन्चिंग के दौरान मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, एसीएस श्री पीके दास, डॉ. सुमिता मिश्रा, प्रधान सचिव श्री अरूण कुमार गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विकास गुप्ता, प्रबंध निदेशक श्री पीसी मीणा , सचिव वित्त श्रीमती सोफिया दहिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री योगेश कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

 

और पढ़ें :-  नीति आयोग के इंडिया इनोवेशन इंडेक्स में हरियाणा शीर्ष राज्यों में शामिल

Spread the love