हमारी केंद्र सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध : कश्यप

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने हिमाचल एकता बेटियां फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्माइल बेटियां अवार्ड में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
कश्यप ने कहा कि अगर समाज में महिलाएं सक्रिय भूमिका निभाएगी तो समाज सशक्त होता है , आज इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने अनेकों महिलाओं को समाज सेवा, कला, संस्कृति, भाषा ,शिक्षा, स्वरोजगार और स्वच्छता के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया है, हमारी बेटी-बहनों ने सभी सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए हैं।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है और जिस प्रकार से महिलाएं समाज में कार्य कर रही है उससे समाज को  बल मिल रहा है। चाहे वह घर सवारने की बात हो, समाज सेवा का कार्य हो, सरकारी क्षेत्र में कार्य हो, निजी क्षेत्र में कार्य हो या राजनीति क्षेत्र में कार्य हो आज महिलाएं इन सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट भूमिका निभा रही है।
उन्होंने कहा कि मैंने सिरमौर में सेनेटरी पैड का प्लांट भी लगाया है जिसमें सेनेटरी पैड महिलाओं को निशुल्क बांटने का कार्य किया जाता है और महिलाओं को स्वावलंबी बने के लिए कटिंग एवं टेलरिंग हेतु हमने अपने संसदीय क्षेत्र में सिलाई मशीन का भी वितरण किया है, इससे महिलाओं को बहुत बड़ा लाभ हुआ है।
आज देश की राष्ट्रपति के रूप में द्रोपति मुर्मू कार्यरत है, यह भी पूर्ण रूप से दिखाता है कि हमारी केंद्र सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना भारत में बहुत अच्छे रूप से चल रही है , महिला हेल्पलाइन स्कीम केंद्र से लेकर सभी प्रांतों में अलग अलग नाम से चलाई जा रही है, उज्जवला योजना से भी महिलाओं को बहुत बड़ा लाभ मिला है, इसी प्रकार सखी निवास योजना के अंतर्गत महिलाओं को मुफ्त में मकान दिए जा रहे हैं इनको भी अलग-अलग प्रदेशों में अनेकों नाम से जाना जाता है, कल प्रदेश के बजट में जो महिलाओं के लिए घर देने की योजना बनाई गई इसी के अंतर्गत आती है ।
उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनावों में भी महिलाओं की सक्रिय भूमिका है, हमारे प्रदेश में 50% आरक्षण महिलाओं को दिया है जिससे ग्राम पंचायतों में भी विकास के लिए महिला सक्रिय भूमिका निभा रही है।
Spread the love