जालंधर, 7 दिसंबर 2022
जिले के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर मुहैया करवाने के लिए जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 8 व 9 दिसंबर को प्लेसमैंट कैंप लगाया जा रहा है।
और पढ़ें – एमसीडी में ‘आप’ की जीत पर भगवंत मान बोले -आज जनता जीती, नेता हारे
रोजगार उत्पति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी रंजीत कौर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सिकयोरिटी कौंसिल इंडिया लिमिटेड द्वारा 08 दिसंबर को ब्लाक विकास एवं पंचायत दफ्तर रुड़का कलां में व 09 दिसंबर को ब्लाक विकास और पंचायत दफ्तर मेहतपुर में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन प्लेसमैंट कैंप में केवल पुरूष युवा जिनकी कम से कम शैक्षणिक योग्यता 10वीं, उम्र 21 से 37 वर्ष, कद 168 सेंटीमीटर और सीना 80 से 85 सेंटीमीटर रखने वाले युवा ही भाग ले सकते है।
उन्होंने युवाओं से प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने की अपील की। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए दफ्तर के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर संपर्क किया जा सकता है।