किसानों को समय पर गुणवत्ता पूर्वक बीज उपलब्ध करवाना प्राथमिकता – एचएयू

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

एचएयू में 84 लाख रुपये के सीड प्रौसेसिंग प्लांट का उद्घाटन

चण्डीगढ़, 4 अप्रैल :-  चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय,हिसार में 84 लाख रुपये की लागत से सीड प्रोसैसिंग प्लांट व कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है।  इस नए प्लांट के बनने से किसानों को समय पर गुणवत्ता पूर्वक बीज की आपूर्ति हो सकेगी।

विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय किसानों को रबी व खरीफ की विभिन्न फसलों के उच्च गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करवा रहा है। उन्होंने बताया कि केवल फार्म निदेशालय में ही हर साल करीब 10 हजार क्विंटल बीज तैयार किया जाता है।

        प्रवक्ता ने बताया कि नया सीड प्रोसैसिंग प्लांट अत्यंत आधुनिक व स्वचालित है जिसकी क्षमता 40 क्विंटल प्रति घण्टा है। यह प्लांट डस्ट ऐस्पीरेशन सिस्टम से युक्त होने के कारण सीड प्रोसेसिंग के दौरान सीड प्रोसैसिंग हॉल में धूल-मिट्टी नहीं होती और प्लांट पर कार्य करने वाले व्यक्ति श्वास संबंधी घातक बीमारियों से बचे रहते हैं।

उन्होंने बताया कि इस सीड प्रोसेसिंग प्लांट में मुख्यत: गेंहू, जौ, सरसों, चना, मूंग, ग्वार, बाजरा इत्यादि फसलों का बीज तैयार होगा। इस नए प्लांट की मदद से विश्वविद्यालय कम समय में अधिक बीज किसानों को मुहैया करवा पाएगा। यह प्लांट हरियाणा स्टेट सीड स्र्टीफिकेशन एजेंसी (एच.एस.एस.सी.ए) से प्रमाणित है।

 

और पढ़ें :-
विभिन्न आपराधिक मामलों में माननीय अदालत से भगौडा घोषित किये गये चार आरोपियों की करोडों रूपये की सम्पति की गई अटैच

Spread the love