जालंधर, 24 नवम्बर 2021
तहसील कंपलैक्स नकोदर के अहाते में खाली पड़े बूथों की नीलामी दो सालों के लिए तिथि 1-12-2021 से 30 -11 -2023 तक के समय के लिए 29-11 – 2021 को दोपहर 12 बजे तहसीलदार नकोदर की अध्यक्षता में उनके दफ़्तर में की जायेगी।
और पढ़ें :-गेस्ट फैकल्टी सहायक प्रोफेसरों को अब इस उम्र में बेरोजगार न करे चन्नी सरकार- मनीष सिसोदिया
इससे सम्बन्धित उप मंडल मैजिस्ट्रेट नकोदर ने बताया कि कचेहरी कम्पाउंड के खाली पड़े बूथों की नीलामी कचेहरी कम्पाउंड रूल्ज 2003 अनुसार की जानी है। उन्होंने बताया कि इस बोली से सम्बन्धित आम इच्छुक व्यक्ति अपने, आवेदनपत्र तिथि 26-11-2021 तक अपने आई.डी.परूफ़ समेत रीडर टू तहसीलदार नकोदर में जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बूथों की डिटेल और बोली की शर्तें किसी भी काम वाले दिन समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक इस दफ़्तर और तहसील दफ़्तर नकोदर के नोटिस बोर्ड से देखी जा सकती हैं। उनहोने कहा कि यदि दरख़ास्त जमा करवाने या बोली वाले दिन जनतक छुट्टी का ऐलान हो जाता है तो बोली अगले काम वाले दिन की जायेगी।
उन्होंने आगे कहा कि बिना कोई कारण बताए बोली रद्द की जा सकती है। बोली सम्बन्धित कोई कोरीजंडम /संशोधन हुई तो इस से सम्बन्धित अलग तौर पर इश्तिहार नोटिस बोर्ड पर चिपका दिया जायेगा।