हरियाणा के इतिहास में इस बार धान की जो सुचारू रूप से खरीद हुई है वह काबिले-ए-तारीफ है

DUSHYANT CHAUTALA
हरियाणा के गुरुग्राम में बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर, राठीवास भुडका फुटओवर ब्रिज तथा मानेसर एलिवेटिड कोरिडोर का प्रस्ताव एनएचएआई के पास विचाराधीन है।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 2 नवंबर – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में इस बार धान की जो सुचारू रूप से खरीद हुई है वह काबिले-ए-तारीफ है, इसमें विभागीय अधिकारियों व किसानों के सहयोग की विशेष भूमिका रही है।

डिप्टी सीएम आज यहां अपने कार्यालय में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में धान की फसल से संबंधित जिलावाइज आवक, खरीद, पेमैंट आदि के बारे में विस्तार से समीक्षा की।

श्री दुष्यंत चौटाला को बैठक में जानकारी दी गई कि ‘खरीफ खरीद सीजन 2022-23’ में धान खरीद हेतु 210 मंडियां खोली गई जिनमें एक नवंबर 2022 तक 55,10,156 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। इसमें खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 50 प्रतिशत, हैफेड ने 30 प्रतिशत, भारतीय खाद्य निगम ने 5 प्रतिशत तथा हरियाणा वेयरहाऊसिंग कारपोरेशन ने 15 प्रतिशत धान की खरीद की है। जहां तक जिलावाइज धान की खरीद की बात है, इसमें उक्त एजेंसियों ने सबसे अधिक धान कुरूक्षेत्र जिला में 11,75,378 मीट्रिक टन और दूसरे नंबर पर करनाल जिला में 10,85,575 मीट्रिक टन की खरीद हुई है।

उपमुख्यमंत्री ने बैठक में बताया कि इस बार किसानों को धान की बिक्री व पेमैंट लेने में कोई समस्या नहीं हुई।

इस अवसर पर बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक श्री हरदीप सिंह, मुख्यमंत्री के उपप्रधान सचिव श्री के.एम पांडुरंग, हरियाणा स्टेट वेयरहाऊसिंह कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. शालीन, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी श्री कमलेश भादु समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

 

और पढ़ें :-
मुख्यमंत्री की जनसभा के बाद बदली नजर आने लगी आदमपुर की फिजां

Spread the love