अग्निपथ योजना के तहत हिसार में चल रही सेना भर्ती में शुक्रवार को फर्जी प्रवेश के 14 मामले पकड़े हैं

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 19 अगस्त :- अग्निपथ योजना के तहत हिसार में चल रही सेना भर्ती में शुक्रवार को फर्जी प्रवेश के 14 मामले पकड़े हैं। आरोप है कि इन उम्मीदवारों के द्वारा नकली या छेड़छाड़ कर बनाए गए एडमिट कार्ड के साथ भर्ती में प्रवेश का प्रयास किया गया था।

सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि सेना भर्ती रैली अपने मध्य में पहुंच गई है और फतेहाबाद की तीन तहसीलों के उम्मीदवारों ने शुक्रवार को रैली में भाग लिया। नकली या छेड़छाड़ किए गए एडमिट कार्ड के साथ प्रवेश के प्रयासों में बढ़ोतरी हुई है। भर्ती प्रक्रिया में सतर्कता व पारदर्शिता के कारण ये मामले पकड़े जा रहें हैं। भर्ती कार्यालय की ओर से आगाह किया गया है कि ऐसी धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें :-   पंचायती राज चुनाव के लिए अभेद रणनीति बनाने में जुटी भाजपा

Spread the love