Virender Kanwar ने टिहरा में वितरित होम आईसोलेशन किट, टीकाकरण के लिए किया प्रेरित

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कोठी, थानाकलां, टिहरा, थहड़ा, चुलहड़ी व सैली में विकास कार्यों का निरीक्षण किया
ऊना, 9 जून,2021- ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज ग्राम पंचायत कोठी, थानाकलां, टिहरा, थहड़ा, चुलहड़ी व सैली में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया तथा स्थानीय लोगों की जनसमस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि लोगों से कोरोना संक्रमण के प्रति सजग रहने तथा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशो की अनुपालना करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि बार-बार हाथ धोना तथा सामाजिक दूरी आदि नियमों का पालना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि थानाकलां में 50 बिस्तर का अस्पताल तैयार हो चुका है तथा टिहरा ग्राम पंचायत में हेलीपैड का निर्माण कार्य चल रहा है। कुटलैहड विधानसभा क्षेत्र में सड़़को का निर्माण युद्ध स्तर पर हो रहा है। टिहरा ग्राम पंचायत में होम आईसोलेश किट वितरित की गई और स्थानीय लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन कोरोना से बचाव के लिए एक महत्पूर्ण हथियार है सभी वर्गों को सरकार निःशुल्क कोविड वैक्सीन लगवा रही है। कोरोना से बचने के लिए सभी अपना टीकाकरण करवायें और इस वैश्विक महामारी से स्वयं और अपने परिवार को बचायें। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार ने पर्याप्त प्रबंध किये हैं। पूरे प्रदेश में बेड, आॅक्सीजन और आॅक्सीजन सिलेंडर की कोई कमी नहीं है। कोरोना कफ्र्यू व जन सहयोग से कोरोना संक्रमण घट रहा है लेकिन फिर भी सावधानी बरतना जरूरी है।
Spread the love