महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोढ़ी ने बांटे प्रदेश स्तरीय नियुक्ति पत्र

BALVEER RANI SODHI
ਮਹਿਲਾ ਕਾਂਗਰਸ ਪ੍ਰਧਾਨ ਸੋਢੀ  ਨੇ ਵੰਡੇ ਸੂਬਾ ਪੱਧਰੀ  ਨਿਯੁਕਤ-ਪੁੱਤਰ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

100 से भी ज्यादा महिलाओं को मिली विभिन्न- विभिन्न जिम्मेवारियां
महिला कांग्रेस ब्रिगेड पूरी तरह तैयार :  फिर से आएगी पंजाब में कांग्रेस सरकार : बलवीर रानी सोढी
चंडीगढ़14  जनवरी 2022
पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस के अध्यक्ष बलवीर रानी सोढी द्वारा पंजाब कांग्रेस भवन चंडीगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी की परवानगी के उपरान्त नए पदाधिकारियों को प्रदेश स्तर पर नियुक्ति पत्र तकसीम किये गये,  इसके अनुसार पंजाब प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी में महासचिव,  उपाध्यक्ष, जिला प्रधान, व स्पेशल इनवाइटी के तौर पर नियुक्ति पत्र सौंपे गए, इस मौके पर बड़ी गिनती में पंजाब भर से महिलाएं  उपस्थित थीं ।

और पढ़ें :-संयुक्त समाज मोर्चा आप नेताओं को तोड़ने के लिए चुनाव का सारा खर्च उठाने का दे रहा लालच – मीत हेयर

इस मौके पर  कांग्रेसी महिलाओं ने इन नियुक्तियों के चलते मैडम बलवीर रानी सोढी को धन्यवाद किया । वहीं इन महिलाओं ने मैडम सोढ़ी को कहा कि वह पंजाब विधान सभा चुनाव में जिला स्तर पर कांग्रेस पार्टी की नीतियों का प्रचार व प्रसार करेंगे ,उन्होंने कहा कि पंजाब में फिर से कांग्रेस सरकार लाने के लिए पंजाब भर में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे । इन नियुक्तियों में 5- उपाध्यक्ष’ 20- महासचिव, 28- जिलाध्यक्ष, 39- सचिव व 23 स्पेशल इनवाइटीज  के तौर पर  महिलाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए ।
इस मौके पर नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाली महिलाओं को बधाई देते हुए मैडम बलवीर रानी सोढी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कमर कसे कर लिए जाएं और बाकायदा जिला स्तर पर कमेटियां बना कर पंजाब में फिर से कांग्रेस सरकार लाने के लिए काम किया जाए ।  मैडम बलवीर रानी सोढी ने कहा कि औरत में यथाशक्ति मौजूद है,  जिसके चलते इन चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम रहेगी ।
Spread the love