महिला मरीजों की फ्री ओपीडी की गई
फाजिल्का 8 मार्च
फाजिल्का डब्वाला कला में विश्व महिला दिवस मनाया गया । इस दौरान सीनियर मेडिकल अफसर डॉक्टर रूपाली महाजन ने कहा कि आज के समय में महिला पुरुषों से कम नहीं है बल्कि काफी आगे निकल गई है।
और पढ़ें :-मिशन इंद्र धनुष के तहत डब्वाला कला में शुरू हुआ टीकाकरण अभियान
उन्होंने कहा कि सेहत विभाग की तरफ से आज महिला रोगियों के लिए ओपीडी फ्री की गई है।उन्होंने कहा कि घर के साथ साथ महिला दफ्तरों में भी अपनी जिमेदारी अच्छे से निभा रही है। इस दौरान हॉस्पिटल का स्टाफ और अन्य महिला मौजूद थी।