आम जनता की सहूलियत के लिए मुख्यमंत्री ने उद्घाटन से पहले ही खुलवाया 731 मीटर लंबा फोरलेन फ्लाईओवर

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक का निरीक्षण करने पहुंचे थे मुख्यमंत्री मनोहर लाल

आम लोगों को कोई परेशानी न आए इसलिए पुराने दिल्ली रोड पर बना फ्लाईओवर व सर्विस रोड खुलवाए

चंडीगढ़, 17 अगस्त :- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने मंगलवार को गुरुग्राम के अतुल कटारिया चौक का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुरानी दिल्ली रोड पर बनाए गए 731 मीटर लंबे फोरलेन फ्लाईओवर व उसके साथ के सर्विस रोड को भी खुलवा दिया है। हालांकि इनका विधिवत उद्घाटन बाद में किया जाएगा लेकिन मुख्यमंत्री ने आम लोगों की सहूलियत के लिए इसे पहले ही खुलवा दिया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री मूल चंद शर्मा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जब से हमारी सरकार प्रदेश में आई है, हमने गुरुग्राम के विकास पर पूरा ध्यान दिया है। आखिरकार यह हमारी आइकॉन सिटी है, एक-एक करके हमने यहां कई फ्लाइओवर व अंडरपास बनाए, इससे यहां की कनैक्टिविटी  में सुधार हुआ। अभी इस दिशा में और भी काम चल रहे हैं। इससे गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम से निजात मिला है। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को वह समय भी याद होगा जब गुरुग्राम में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में घंटों लगते थे।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि पुरानी दिल्ली रोड पर अतुल कटारिया चौक गुरुग्राम के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक है, जहां प्रतिदिन काफी संख्या में वाहनों का आगमन होता है। ऐसे में लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए वर्तमान राज्य सरकार ने फ्लाइओवर का निर्माण करवाया है, जिसे अब जनता के लिए खोल दिया गया है। इससे कापसहेड़ा बॉर्डर के जरिए दिल्ली से गुरुग्राम के बीच कनेक्टिविटी में सुधार सम्भव हुआ है। इसके अलावा सर्विस रोड भी अब सार्वजनिक उपयोग के लिए खोल दिए गए हैं ताकि फ्लाईओवर और सर्विस रोड दोनों से यातायात की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। इस दौरे के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री ने शीतला माता मंदिर से महाराणा प्रताप चौक मार्ग पर बन रहे 1.094 किलोमीटर लम्बाई के  फोरलेन अंडरपास पर चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने 2 अक्टूबर तक अंडरपास के बचे हुए सभी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

इस अवसर पर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुधीर राजपाल, पुलिस आयुक्त श्रीमति कला रामचंद्रन, गुरुग्राम उपायुक्त श्री निशांत यादव और जीएमडीए के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजदू रहे।

 

और पढ़ें:_
गेमिंग कम्पनी के साथ हुई ठगी, हरियाणा पुलिस की साइबर टीम ने बचाये 30 लाख रुपये

Spread the love