हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि खरीफ 2020 और खरीफ 2021 के दौरान कीट और बेमौसमी बारिश से हुए नुकसान के कारण किसानों को 1357.12 करोड़ रुपये की राशि दावों के रूप में दी गई

JP DALAL
किसान की बीज से बाजार तक की जिम्मेदारी वहन कर रही है सरकार- जेपी दलाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 14 मार्च- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जय प्रकाश दलाल ने कहा कि खरीफ 2020 और खरीफ 2021 के दौरान कीट और बेमौसमी बारिश से हुए नुकसान के कारण किसानों को 1357.12 करोड़ रुपये की राशि दावों के रूप में दी गई ।
श्री दलाल आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए खरीफ 2020 से रबी 2022-23 तक तीन कंपनियां अर्थात् एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी , बजाज आलियांज जी ० आई ० सी ० और रिलायंस जी ० आई ० सी ० लगाई गई हैं ।
उन्होंने बताया कि इन कंपनियों द्वारा वर्ष 2020-21 और 2021-22 में किसानों से मुआवजे के साथ एकत्रित किया गया प्रीमियम इस प्रकार है जिसके तहत 2020-21 ( खरीफ 2020 व रबी 2020-21 दोनों) के अंतर्गत किसानों से एकत्रित किया गया कुल प्रीमियम 340.99 करोड़ रुपये था जबकि किसानों को दिया गया मुआवजा 1151.43 करोड़ रहा। इसी प्रकार, 2021-22 ( केवल खरीफ 2021 ) के तहत किसानों से एकत्रित किया गया प्रीमियम 242.49 करोड़ है जबकि किसानों को दिया गया मुआवजा के अंर्तगत 1016.56 करोड़ देय है तथा  534.94 करोड़ वितरित किया गया है।
उन्होंने बताया कि व्यापक आपदा की स्थिति में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कीट हमले और बेमौसमी बारिश को कवर किया जाता है । व्यापक प्रसार कीट हमले , बेमौसम बारिश , बाढ़ , जलभराव , सूखा आदि जैसे किसी भी गैर – निवारक जोखिम के कारण उपज में हुई हानि को कवर करने के लिए बीमा प्रदान किया जाता है । उन्होंने बताया कि गाँव के सभी बीमित किसानों को उपज में हुई हानि के समान अनुपात में दावे के हकदार हैं ।

और पढ़ें :-  सरकार द्वारा लागू खेल नीति के परिणामस्वरूप प्रदेश के खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में परचम लहराया : डिप्टी स्पीकर

Spread the love