हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि रेलवे ट्रैक के निर्माण के दौरान राज्य सरकार द्वारा किसी मकान, दुकान को नहीं तोड़ा गया है

ANIL VIJ
एफडीए टीम ने श्रीराम ब्लड सैंटर, हिसार में बोगस रक्तदाता बनाकर की कार्रवाई-स्वास्थ्य मंत्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 20 दिसंबर 2021

हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि रोहतक में ऊपर उठाये गये ( एलिवेटिड ) रोहतक – गोहाना – पानीपत रेलवे ट्रैक के निर्माण के दौरान राज्य सरकार द्वारा किसी मकान, दुकान को नहीं तोड़ा गया है, लेकिन फिर भी शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक, रोहतक के उपायुक्त और पीडब्ल्यूडी विभाग की इंजीनियरिंग विंग के किसी एक अधिकारी की टीम का गठन करने के उपरांत इसकी जांच करवाई जाएगी।

और पढ़ें :-हरियाणा सरकार ने 24 दिसंबर 2021 को होने वाले नगर निगम, यूटी, चंडीगढ़ के आम चुनाव के मद्देनजर आदेश जारी किये हैं

श्री विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि रोहतक में ऊपर उठाये गये ( एलिवेटिड ) रोहतक – गोहाना – पानीपत रेलवे ट्रैक का निर्माण रेलवे विभाग द्वारा किया गया है । आयुक्त , नगर निगम , रोहतक द्वारा सूचित किया गया है कि उनके पत्र द्वारा सहायक मण्डल अभियन्ता , रेलवे विभाग , रोहतक मण्डल को अनुरोध किया गया है कि ऊपर उठाये गये ( एलिवेटिड ) रोहतक – गोहाना – पानीपत रेलवे ट्रैक के निर्माण के समय गिराये गये भवनों की सूचना उपलब्ध करवाने का कष्ट  करे । इस सम्बन्ध में उनके द्वारा स्मरण पत्र भी जारी किया गया है परंतु वांछित सूचना रेलवे विभाग से अभी अपेक्षित है ।

श्री विज ने बताया कि नगर निगम , रोहतक द्वारा बजरंग भवन से शुरू होकर डबल फाटक तक ऊपर उठाये गये ( एलियेटिड ) रेलवे ट्रैक के समानांतर ( 1700 मीटर लम्बी और 15 फीट चौड़ी) सडक़ का निर्माण प्रस्तावित है ।

Spread the love