हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को महात्मा ज्योतिबा गोविंदराव फुले की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 28 नवम्बर :- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने सोमवार को महात्मा ज्योतिबा गोविंदराव फुले की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। उन्हौनें कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने शिक्षा और सामाजिक सुधार के माध्यम से दलितोत्थान के लिए काम किया।
उन्हौनें बहुत ही कठिन परिस्थितियों में अपनी पत्नी सावित्रीबाई फुले की मदद से समाज के कमजोर वर्गों, विशेष रूप से महिलाओं को शिक्षा प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने का बीड़ा उठाया। सभी बाधाओं, चुनौतियों और कठिनाइयों का सामना करते हुए, वे एससी, एसटी, ओबीसी और हाशिए पर रहे अन्य वर्गों के साथ हो रहे क्रूर अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़े हुए।
राज्यपाल ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले के अग्रणी प्रयासों ने एक समावेशी, सहिष्णु और दयालु भारत की नींव रखी गई। हम सभी आजादी के अमृत काल में भारत को महात्मा ज्योतिबा फुले के सपनों का एक समावेशी और जीवंत भारत बनाने का संकल्प लें।

 

Spread the love