हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग के 14 एचपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदनामित कर पोस्ंिटग व स्थानांतरण के आदेश जारी किए

haryana govt
haryana govt

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 22 अक्तूबर – हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग के 14 एचपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदनामित कर पोस्ंिटग व स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डीएसपी श्री विजय सिंह को पानीपत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार, डीएसपी श्री सिद्घार्थ ढांडा को सीआईडी हैडक्वार्टर में, एसीपी श्री करण गोयल को कुरूक्षेत्र में,एसीपी श्री संदीप कुमार को महेंद्रगढ़ तथा एसीपी श्रीमती पुनम को रेवाड़ी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है। उन्होंने आगे बताया कि डीएसपी श्रीमती भारती डबास को झज्जर, डीएसपी श्री अमित दहिया को हैडर्क्वाटर, एसीपी श्रीमती उषा दहिया को फतेहाबाद, डीएसपी श्रीमती पुष्पा को करनाल, डीएसपी श्री अनिल कुमार को हैडक्वार्टर, एसीपी श्री हितेश यादव को भिवानी, डीएसपी श्रीमती नुपुर बिश्नोई को ईआरएसएस, एसीपी श्रीमती पंखुड़ी कुमारी को हैडक्वार्टर तथा डीएसपी श्रीमती पूजा डाबला को अंबाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।