चण्डीगढ, 15 नवंबर– हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईएएस और एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किये हैं।
श्री सचिन गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त और जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, अंबाला को प्रशासक, नगर निगम, अंबाला सदर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
श्री मनदीप कुमार, महाप्रबंधक, हैफेड शुगर मिल, असंध को उप मंडल अधिकारी (सिविल), असंध तथा महाप्रबंधक, हैफेड का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।