हमीरपुर 08 नवंबर 2021
हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्णिम जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर होमगार्ड की दसवीं वाहिनी हमीरपुर की ओर से 11 नवंबर को टाउन भराड़ी में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
और पढ़ो :-मुख्यमंत्री ने कंगना रणौत को पदम श्री अवार्ड से सम्मानित होने पर बधाई दी
दसवीं वाहिनी के कमांडेंट सुशील कुमार कौंडल ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले इस शिविर के दौरान होमगार्ड के बचाव दस्ते के जवान स्थानीय लोगों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देंगे तथा बचाव कार्यों का अभ्यास करवाएंगे। कमांडेंट ने बताया कि इस दौरान लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के पास लोगों को रैपलिंग, बर्मा ब्रिज क्रॉसिंग, वर्टिकल स्लाइड और बचाव कार्यों से संबंधित अन्य गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सुशील कुमार कौंडल ने क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने की अपील की है।