आवासन मण्डल का जलवा बरकरार, सम्पत्तियां खरीदने की अभी भी मची है होड़-

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अब रिलायंस और इण्डियन ऑयल ने भी बोली में भाग लेेकर खरीदे पेट्रोल पम्प के लिये आरक्षित भूखण्ड

जयपुर, 10 मार्च। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल की रियल स्टेट मार्केट में चमक बरकरार है। गत एक माह में मण्डल की 805 सम्पत्तियां बिकीं, जिससे मण्डल को 80 करोड़ 15 लाख रूपये का राजस्व मिला। उल्लेखनीय है कि मण्डल की 26 प्रीमियम सम्पत्तियां ई-ऑक्शन के माध्यम से बिकीं, जिससे मण्डल को 62 करोड़ 96 लाख रूपये का राजस्व मिला। बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन योजना में गत एक माह में 779 सम्पत्तियां बिकीं जिससे मण्डल को 17 करोड़ 19 लाख रूपये का राजस्व मिला।

आयुक्त ने बताया कि मण्डल की मण्डल के इंदिरा गांधी नगर और प्रताप नगर योजना में स्थित 3 बडे़ व्यावसायिक भूखंड 37 करोड़ रूपये में बिके, जिनमें प्रताप नगर में 2 भूखण्ड जो कि पेट्रोल पम्प के लिये आरक्षित थे और जिनका न्यूनतम बोली मूल्य 42 हजार रूपये और 44 हजार रूपये था। रिलायंस और इण्डियन ऑयल जैसी कम्पनियों ने बोली में भाग लेकर इन भूखण्डों को लगभग चार गुना कीमत में खरीदा।

श्री अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव ई-बिड सबमिशन योजना एवं प्रीमियम सम्पत्तियों के विक्रय से गत एक माह में 805 सम्पत्तियां बिकीं, जिससे मंडल को 80 करोड़ 15 लाख रूपये का राजस्व मिला। उन्होंने बताया कि जयपुर वृत्त प्रथम, द्वितीय और तृतीय में 196 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 21 करोड़ 77 लाख रूपये का राजस्व मिला, जोधपुर वृत्त प्रथम और द्वितीय में 110 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 14 करोड़ 24 लाख रूपये का राजस्व मिला, कोटा वृत्त में 28 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 4 करोड़ 47 लाख रूपये का राजस्व मिला, बीकानेर वृत्त में 331 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 21 करोड 38 लाख रूपये का राजस्व मिला, उदयपुर वृत्त में 120 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 14 करोड 33 लाख रूपये का राजस्व मिला और अलवर वृत्त में 20 सम्पत्तियां बिकी, जिससे मण्डल को 3 करोड़ 97 लाख रूपये का राजस्व मिला।

अगले बुधवार से जोधपुर की कुडी भगतासनी में एक हजार आवास बिक्री के लिये होंगे उपलब्ध-

श्री अरोड़ा ने बताया कि जोधपुर में स्थित कुडी भगतासनी योजना में अगले बुधवार से एक हजार अधिशेष आवास 50 प्रतिशत छूट पर बिक्री के लिये उपलब्ध होंगे।

 

और पढ़ें:-
शुगर, ब्लड प्रेशर पर कंट्रोल व स्वस्थ जीवनशैली से किडनी की बीमारी से बचा जा सकता है: डा. नवजीत सिद्धू

—–

Spread the love