100 करोड़ वैक्सीनेशन करने वाला विश्व का पहला देश बना भारत : राहुल राणा

rahul rana bjym
rahul rana bjym

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मोदी-मनोहर सरकारों के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया जा रहा वैक्सीनेशन


चंडीगढ़, 21 अक्टूबर कोरोना वायरस ने जिस प्रकार भारत सहित पूरे विश्व की रफ्तार थाम दी थी, वैक्सीनेशन ने ठीक उसी तर्ज पर कोरोना को रोकने में काफी हद तक सफलता हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच के चलते ही आज पूरे देश में करीब 100 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जो कि पूरे विश्व में एक रिकार्ड है। अब तक इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन किसी भी देश ने हासिल नहीं किया। उक्त वक्तव्य भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा ने व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कहा जाए कि वैक्सीनेशन ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को थाम लिया है, तो इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी क्योंकि जिस तेज गति से पूरे देश में वैक्सीनेशन चल रहा है, उसी का परिणाम है कि देश में कोरोना के मामले में थम गए है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस सूझबूझ से वैक्सीनेशन के अभियान की शुरूआत की और अब उसे युद्धस्तर तक पहुंचा दिया, वह उनकी कार्यकुशलता को दर्शाता है। राहुल राणा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश भी वैक्सीनेशन के मामले में अव्वल है और यहां भी करीब 2.5 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और दिन-प्रतिदिन इस आंकड़े में बढ़ोतरी हो रही है। श्री राणा ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर शुरू में कुछ परेशानियां जरूर आई, खासकर दूसरी लहर के दौरान, लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्थिति से बखूबी निपटते हुए पर्याप्त वैक्सीन देश के कोने-कोने तक भिजवाई और आज उसी का परिणाम है कि देश के लोग जानलेवा कोरोना वायरस पर लगाम लगाने में सफल हुए है।

और पढ़ें ;-सुभाष पार्क की झील में मछलियां बनेगी आकर्षण का केंद्र, पार्क में जल्द बनेगा चिड़ियाघर: गृह मंत्री अनिल विज


भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा योगी ने कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वैक्सीनेशन अभियान तेज गति से चल रहा है और शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी जिलास्तर व प्रदेशस्तर पर कई बार वैक्सीनेशन शिविर लगाए जा चुके है और युवा मोर्चा भी इस अभियान में पीछे नहीं रहा वह भी समय-समय पर जिलों में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन कर लोगों को अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहा है। योगेंद्र शर्मा ने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से नहीं गया है इसलिए वैक्सीनेशन करवाने के बावजूद हमें मास्क लगाना, दो गज की दूरी जैसी सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए। अब जब दीपावली का त्यौहार नजदीक है, ऐसे में लोग थोड़े लापरवाह हो जाते है, लेकिन इस बार हमें लापरवाही नहीं बरतनी और अपना और अपने परिवार की रक्षा का दायित्व निभाना होगा, तभी हम सही मायनों में कोरोना पर विजय हासिल कर पाएंगे।