1.21 लाख से अधिक इंतकाल कर जालंधर राज्य भर में सबसे कम पैंडैंसी के साथ अग्रणी : डिप्टी कमिशनर

GHANSHYAM THORI
1.21 ਲੱਖ ਤੋਂ ਵੱਧ ਇੰਤਕਾਲ ਕਰ ਕੇ ਜਲੰਧਰ ਨੇ ਸੂਬੇ ਭਰ ’ਚ ਸਭ ਤੋਂ ਘੱਟ ਪੈਂਡੈਂਸੀ ’ਚ ਹਾਸਲ ਕੀਤਾ ਮੋਹਰੀ ਸਥਾਨ : ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

ज़िले में राज्य भर में सबसे कम सिर्फ़ 1.75 प्रतिशत इंतकाल बकाया, बहुत से पैंडिंग केस 45 दिनों की समय सीमा में
अधिकारियों को इंतकालों के समय पर निपटारे को यकीनी बना कर पहले रैक को बरकरार रखने के लिए कहा

जालंधर, 13 अप्रैल 2022

डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने आज बताया कि ज़िला जालंधर ने निर्धारित समय सीमा में जायदादों के अधिक से अधिक इंतकालों को यकीनी बना कर और राज्य में सबसे कम बकाया दर को कायम रखते अग्रणी स्थान प्राप्त किया है।

और पढ़ें :-मंत्रिमंडल ने जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 145 पद भरने की मंजूरी दी

इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते डिप्टी कमिशनर ने बताया कि आधिकारियों की तरफ से ज़िले में 1,21,355 इंतकाल किये गए हैं, जिनमें से सिर्फ़ 2122 इंतकाल सिस्टम में बकाया है,जो कि कुल मामलों का 1.75 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि यह बकाया दर राज्य में सबसे कम है और 90 प्रतिशत पैंडिंग इंतकाल 45 दिनों की समय सीमा में है। उन्होंने बताया कि इस कारगुज़ारी ने जालंधर को इंतकालों को समय पर यकीनी बनाने में बढ़िया प्रदर्शन वाला ज़िला बना दिया है।

डिप्टी कमिशनर ने आगे बताया कि एन.डी.जी.आर.एस. प्रणाली के एकीकरण के बाद अब जायदाद की रजिस्ट्रेशन उपरांत 45 दिनों के अंदर इंतकाल की रजिस्ट्रेशन होना ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि इस नयी प्रणाली की शुरुआत के बाद राजस्व आधिकारियों की तरफ से इस समय सीमा के अंदर 1.21 लाख से अधिक इंतकाल दर्ज किये गए है।उन्होंने अधिकारियों को इंतकालों के सभी बकाया मामलों का निपटारा करने के लिए कहा जिससे ज़िले में ज़ीरो पैंडैंसी को यकीनी बनाया जा सके।

ज़िक्रयोग्य है कि ज़िला जालंधर ने ज़िला निवासियों को नागरिक सेवाए मुहैया करवाने में ज़ीरो पैंडेंसी को बरकरार रखने में पहले ही अग्रणी स्थान को कायम रखा हुआ है।उन्होंने कहा कि ज़िला प्रशासन की तरफ से लोगों को सरकारी सेवाए निर्विघ्न और समयबद्ध ढंग के साथ प्रदान करने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि बहुत से बकाया इंतकाल समय सीमा में है और 45 दिनों के समय अंदर इनका निपटारा कर दिया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि समय सीमा के बाद किसी भी किस्म की पैंडैंसी को सहन नहीं किया जाएगा।

Spread the love