मनोहर सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कर रही कामः मूलचंद

Mr. Moolchand Sharma
Mr. Moolchand Sharma

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मंत्री मूलचंद शर्मा ने तीन दिवसीय इंडस्ट्रियल एक्सपो का किया उद्घाटन

चंडीगढ़, 13 मार्च 2022

हरियाणा के परिवहन एवं खनन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मनोहर सरकार प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है। उद्योगों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए सड़कें व इन्फ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री की इस नीति से न केवल उद्योगपति बल्कि आम आदमी भी बेहद खुश है। परिवहन मंत्री रविवार को फरीदाबाद में आईएमटी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन द्वारा लगाए गए तीन दिवसीय इंडस्ट्रियल एक्सपो के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर व फरीदाबाद के विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता भी मौजूद रहे।

और पढ़ें :-सरकार द्वारा लागू खेल नीति के परिणामस्वरूप प्रदेश के खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में परचम लहराया : डिप्टी स्पीकर

एक्सपो के उद्घाटन के बाद परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा व केंद्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने पूरे एक्सपो परिसर का अवलोकन किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि फरीदाबाद के औद्योगिक स्वरूप को वापिस लौटाने का काम मनोहर सरकार द्वारा गया है। इंडस्ट्रियल एक्सपो की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि एक छत के नीचे तमाम उद्योगों के उत्पादों के प्रदर्शन के लिए आयोजित एक्सपो से औद्योगिक ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा। फरीदाबाद में पहली बार इतना बड़ा एक्सपो लगा है, इसके लिए यहां की एसोसिएशन भी बधाई की पात्र है।

इस अवसर पर जिले भर से उद्योगपति व वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।