अच्छी गुणवत्ता वाले पौधों का चयन कर राज्य में वृक्षारोपण किया जाए — मुख्य सचिव

NEWS MAKHANI

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर 10 मार्च। मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को जयपुर स्थित शासन सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में वन विभाग के राजस्थान प्रतिकारात्मक वनारोपण निधि प्रबन्धन और योजना प्राधिकरण (कैम्पा) की संचालन समीति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा बैठक में कैम्पा के वर्ष 2021-22 के कार्य समीति द्वारा प्रस्तावित वार्षिक कार्य योजना की समीक्षा एवं अनुमोदन करने के साथ कैम्पा के वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित कार्य योजना की 255.58 करोड रुपए की राशि पर चर्चा की गयी।

 

मुख्य सचिव श्रीमती ऊषा शर्मा ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये की कैम्पा की आवंटित राशि का पूर्ण उपयोग किया जाए एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के साथ समन्वय कर अच्छी गुणवता के प्रौधों का चयन कर वृक्षारोपण किया जाए ताकि प्रदेश में वनों का विस्तार हो सके। उन्होने कहा की पशु चिकित्सा अधिका​रियों को वन्य जीवों का उपचार करने के लिये प्रशिक्षण भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून से दिलवाया जाए। इसके लिये 30 लाख रू की राशि भी प्रस्तावित की गयी है।

 

कैम्पा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सदस्य सचिव शिखा मेहरा ने बैठक में कैम्पा की गतिविधियों एवं कार्य योजना के बारे में विस्तार से पावर पोइन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से अवगत करवाया।

 

समीक्षा बैठक में वन एवं पर्यावरण विभाग प्रमुख शासन सचिव श्रीमती श्रेया गुहा,ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग प्रमुख शासन सचिव श्रीमति अपर्णा अरोडा, राजस्व विभाग प्रमुख शासन सचिव श्री आनंद कुमार, कृषि विभाग प्रमुख शासन सचिव श्री दिनेश कुमार, आयोजना विभाग शासन सचिव श्री नवीन जैन,समाज कल्याण विभाग शासन सचिव श्री समित शर्मा, वित्त विभाग शासन सचिव श्री नरेश ठकराल, कैम्पा संचालन समिति सदस्य श्री रघुवीर मीणा एवं वन विभाग के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

 

और पढ़ें :-
आवासन मण्डल का जलवा बरकरार, सम्पत्तियां खरीदने की अभी भी मची है होड़-

Spread the love