प्री -रिकरूटमैंट प्रशिक्षण काडर 25 अप्रैल से

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जालंधर, 21 अप्रैल 2022

आर्मी, नेवी, एयर फोर्स में भर्ती के लिए सैनिक, अर्ध सैनिक और पुलिस बलों की भर्ती की तैयारी के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए ज़िला रक्षा सेवाए भलाई दफ़्तर, शास्त्री मार्केट, जालंधर में प्री -रिकरूटमैंट प्रशिक्षण का अगला कैडर 25 अप्रैल 2022 से शुरू हो रहा है।

और पढ़ें :-डिप्टी कमिशनर ने लोगों को भीड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने की अपील की

इस सम्बन्धित जानकारी देते ज़िला रक्षा सेवाए भलाई अधिकारी, जालंधर ने बताया कि भर्ती की प्रशिक्षण लेने के इच्छुक पुरुष उम्मीदवार अपनी प्राथमिक जांच पड़ताल और स्क्रीनिंग के लिए रिपोर्ट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेने के इच्छुक उम्मीदवार ज़रुरी दस्तावेज़ों की असली और फोटो कापी के साथ ले कर आए।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से कोविड -19 सम्बन्धित जारी आदेशों की पालना को यकीनी बनाया जाए और प्रशिक्षण लेने के इच्छुक उम्मीदवार अपना कोरोना टैस्ट करवा कर नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ले कर आए।

ज़िला रक्षा सेवाए भलाई अधिकारी ने आगे कहा कि और ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल नं. 73409 -82774 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Spread the love