राज्य की तरक्की में सहकारिता लहर का अहम योगदान: संतोख सिंह चौधरी

SANTOKH SINGH
ਸੂਬੇ ਦੀ ਤਰੱਕੀ ਵਿੱਚ ਸਹਿਕਾਰਤਾ ਲਹਿਰ ਦਾ ਵਡਮੁੱਲਾ ਯੋਗਦਾਨ : ਸੰਤੋਖ ਸਿੰਘ ਚੌਧਰੀ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कहा, पंजाब सरकार ने सहकारी अदारों को मज़बूत करने के लिए किए बड़े प्रयास
68वें सहकारी सप्ताह दिवस समागम मौके किसानों को पराली के उचित प्रबंधन का किया आमंत्रण

जालंधर, 18 नवम्बर 2021

राज्य की तरक्की और ख़ुशहाली में सहकारिता लहर ने अहम योगदान डाला है। यह विचार जालंधर से संसद मैंबर श्री संतोष सिंह चौधरी ने गुरूवार को सहकारिता विभाग, जालंधर की तरफ से रेड क्रास भवन में 68वें सहकारी सप्ताह दिवस मौके करवाए गए समागम को संबोधन करते हुए प्रगट किए।

और पढ़ें :-हजारों करोड़ के ड्रग मामले में मजीठिया की पटीशन मामले को लटकाने का प्रयास- भगवंत मान

उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री स. चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य में सहकारिता लहर और सहकारी अदारों को मज़बूत करने के लिए वचनबद्ध है, जिस की तरफ से सहकारी अदारों की मज़बूती के लिए बड़े स्तर पर संजीदा प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने इस अवसर पर सहकारी बैंकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सहकारी बैंकों की तरफ से जहाँ किसानों को सस्ते दरों पर कर्ज़े मुहैया करवा कर उनको साहूकारों के कर्ज़े से निजात दिलाई गई है वहीं सहकारिता विभाग से जुड़े मार्कफैड्ड और मिल्कफैड्ड जैसे अदारों की तरफ से राज्य के विकास में अहम रोल अदा किया जा रहा है। इसके इलावा महिलाओं के सेल्फ ग्रुप बनाकर उनको आचार, मुरब्बे, चटनियाँ आदि बनाने की प्रशिक्षण देने के उपरांत सस्ते दरों पर कर्ज़े मुहैया करवा कर महिला सशक्तिकरण में भी अहम योगदान डाला जा रहा है।

संसद मैंबर ने किसानों को साफ़ -सुथरे वातावरण के लिए पराली जलाने के रुझान को त्यागने का न्योता देते हुए कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से किसानों को पराली के उचित प्रबंधन के लिए सब्सिडी पर मशीनरी मुहैया करवाई जा रही है, जिसके प्रयोग से किसान पराली का उचित प्रबंधन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा सब का फ़र्ज़ बनता है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ीयों को साफ़ -सुथरा प्रदूषण मुक्त वातावरण प्रदान करें। इस अवसर पर सहकारी विभाग के आधिकारियों की तरफ से श्री चौधरी का सम्मान भी किया गया।

इससे पहले श्री चौधरी ने इस अवसर पर विभाग से सबंधित अदारों की तरफ से तैयार किये जाने वाले सामान की प्रदर्शनी और किसानों को पराली के उचित प्रबंधन के लिए सब्सिडी पर मुहैया करवाई जाने वाली मशीनरी का भी जायज़ा लिया।

अंत में डिप्टी रजिस्ट्रार डा. जगजीत सिंह ने संसद मैंबर का समागम में पहुँच करने के लिए धन्यवाद करते हुए सहकारिता विभाग की स्कीमों और किसानों को प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे जानकारी दी। डा. सिंह ने भी किसानों को पराली के उचित प्रबंधन के लिए पंजाब सरकार की तरफ से सब्सिडी पर मुहैया करवाई जाने वाली मशीनरी का प्रयोग करने की अपील करते हुए वातावरण को साफ़ -सुथरा रखने में योगदान डालने का न्योता दिया।

इस अवसर पर अन्यों के इलावा सहायक रजिस्ट्रार फिल्लौर मलकीत सिंह, सहायक रजिस्ट्रार, जालंधर 1और 2 रोहित कुमार, शुगर मिल नकोदर के जनरल मैनेजर आई.पी.एस भाटिया और सहकारी सभाओं के इंस्पेक्टर, सचिव और मैंबर उपस्थित थे।

Spread the love