अब हल्के में सिवरज बंद की समस्या भी समाप्त होगी: विधायक परमिंदर सिंह पिंकी
फिरोजपुर 26 नवंबर 2021
करनी ओर कथनी को पूर्ण करने वाले विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने हल्का वासियों से जो भी वायदा किया वो पूरा करके दिखाया चाहे वह सेहत सुविधा की बात हो या फिर शिक्षा की या फिर सिवरज सिस्टम की।
और पढ़ें :-पंजाब सरकार ने उद्योगपतियों और व्यापारियों की 90 प्रतिशत समस्याओं का समाधान किया: ओपी सोनी
इसी कड़ी के तहत विधायक परमिंदर सिंह पिंकी के प्रयासों से 50 वर्षो के बाद हल्के में सिवरज के मेन हॉल की सफाई की समस्या को दूर करने के लिए डेड करोड़ की लागत से सुपर शकर मशीन का सेट आ गया है ओर इस मशीन से हल्के में सिवरज की समस्या हल होगी। परमिंदर सिंह पिंकी ने कहा कि फिरोजपुर के इतिहास में पहली बार एसी मशीन आई है ओर अब सिवरज साफ करते हुए उनके हल्के व परिवार के किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं होगी क्यूंकि पहले सिवरज साफ करने के लिए सिवरज के भीतर 20 फीट जाना पड़ता था जिसके कारण कई लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है लेकिन अब सुपर शकर मशीन में लगे केमरे द्वारा सिवरज की सफाई की जाएगी। जिसके चलते अब किसी भी व्यक्ति को सिवरज के भीतर नहीं जाना पड़ेगा।
जानकारी देते हुए विधायक परमिंदर सिंह पिंकी ने कहा कि जिस घर में सुबह ओर शाम को पाठ पूजा होती है उस घर में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है। उन्होनें बताया कि सिविल अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के अलावा ओक्सिजन प्लांट के साथ- साथ न्या ट्रोमावार्ड ओर अस्पताल में पांच करोड़ रुपए की लागत से कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा हल्के के विभिन्न गावों में स्कूलों का विस्तार करने के लिए एक करोड़ पछत्तर लाख रुपए कि ग्रांट भी दी है ताकी हल्के का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रह सकें । उन्होंने कहा कि 13 करोड़ रुपये की पहली सीवरेज परियोजना भी उन्हीं के द्वारा लाई गई थी इससे लोगों को सीवरेज की समस्या से निजात मिली.
उन्होंने बताया कि वर्ष 1970 में सिवरज डाला गया था ओर तब से मेन पाईप की सफाई नहीं हुई है लेकिन विधायक परमिंदर सिंह पिंकी के प्रयासों से सिवरज की मेन पाईप को साफ करने के लिए डेड करोड़ रुपए कि लागत से सुपर शकर मशीन का सेट आ गया है जिसके चलते अब शहर का सिवरज सिस्टम अब सही तरीके के साथ कार्य करेगा। उन्होनें बताया कि मेन पाईप पांच वर्ष में एक बार साफ की जाती है उन्होंने बताया कि इस मशीन को चलाने के 12 लोगों की टीम कार्य करेगी ओर इस मशीन की खास बात है की सिवरज की सफाई के लिए केमरे का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे सिवरज के भीतर पता चलेगा की कितनी सफाई हो गई है।