अमरिंदर सरकार जानबूझकर नए निवेशकों को परेशान कर रही: शिरोमणी अकाली दल
चंडीगढ़़/23मई,2021: शिरोमणी अकाली दल ने आज कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार पर राज्य में निवेश करने वाले नए निवेशकों को जानबूझकर परेशान करने के लिए जमकर निंदा करते हुए कहा है कि सिंगल विंडोे सिस्टम पर कांग्रेस सरकार के दावा धराशायी हो गया है।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए शिरोमणी अकाली दल के ट्रेड एंड इंडस्ट्री विंग के अध्यक्ष श्री एन.के शर्मा ने कहा कि यह बेहद चैंकाने वाली बात है कि कांग्रेस सरकार जानबूझकर उन निवेशकों को परेशान कर रही है, जिन्हे अपने प्रोजेक्टों को मंजूरी दिलाने के लिए विभिन्न विभागों के दरवाजे खटखटाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए शिरोमणी अकाली दल के कोषाध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न मंजूरी प्राप्त करने के लिए निवेशकों को परेशान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि चेंज आॅफ लैंड यूज(सीएलयू) बिना कोई शुल्क लिए जारी किया जाएगा और अब निवेशकों को मंजूरी लेने के लिए भारी रकम चुकानी पड़ रही है। उन्होने कहा कि इसी तरह निवेशकों को अपनी फाइलों को आगे रखने के लिए अलग अलग विभागों को एफ.डी गांरटी देने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
श्री एन.के. शर्मा ने कहा कि विभिन्न विभागों के अधिकारी इन निवेशकों को परेशान कर रहे हैं, जिन्होने मुख्यमंत्री की बातों पर विश्वास करने के बाद पहले ही भारी निवेश किया है। उन्होने कहा कि कैप्टन अमरिंदर फिर उसी अंदाज में अपने वादे को रखने में नाकाम रहे हैं, जिस तरह से वह विधानसभा चुनाव की पूर्व संध्या पर पंजाबियों से किए गए सभी वादों से मुकर गए थे।
अकाली नेता ने कहा कि बड़े और झूठे वादों के साथ लोगों को गुमराह करने के बजाय कांग्रेस सरकार को निवेशकों से माफी मांगनी चाहिए कि उनको परेशान करने के बजाय उनकी शिकायतों का तुरंत समाधान किया जाए। उन्होने मुख्यमंत्री को यह भी याद दिलाया कि पूववर्ती अकाली सरकार के कार्यकाल में निवेशकों को दिए गए गए आश्वासनों को हमेशा पूरा किया गया था। ‘ यदि सरकार इस नीति को जारी रखेगी तो निवेशक राज्य से पलायन करते रहेंगे तथा इससे राज्य को नुकसान होगा और इससे निवेश पंजाब विभाग की बदनामी होगी।