गरीबों को केंद्र में रखकर कार्य कर रही राज्य सरकार: मुख्यमंत्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक से मिला खेलों को बढ़ावा
– 1.35 करोड़ महिलाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन
– चिरंजीवी योजना के अंतर्गत सरकार वहन कर रही इलाज का पूरा खर्च

जयपुर/झुंझुनूं, 9 सितंबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को केंद्र में रखकर कार्य कर रही है। श्री गहलोत ने शुक्रवार से शुरू हुई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के बारे में कहा कि योजना के तहत 800 करोड रूपए का प्रावधान कर शहरी लोगों को रोजगार की गारंटी दी गई है। श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिजली बिलों में अनुदान देने से लाखों किसानों को राहत मिली है। मुख्यमंत्री ने बताया कि घरेलू उपभोक्ताओं को भी 50 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त दी गई है, जिससे लाखों परिवारों को फायदा मिला है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शुक्रवार को झुंझुनूं जिले के गुढ़ा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में जनता महंगाई से दुखी है, ऐसे में हम लोगों को राहत देने का प्रयास कर रहे हैं। राज्य सरकार द्वारा चिरंजीवी योजना में 10 लाख रूपए तक का कवर दिया जा रहा है। श्री गहलोत ने बताया कि आज राज्य सरकार द्वारा महंगा उपचार, जांच तथा दवाईयां निःशुल्क दी जा रही है, जिससे आमजन को राहत मिल रही है। आज राज्य सरकार द्वारा हर जिले में मेडिकल कॉलेज तथा नर्सिंग कॉलेज खोला जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 1.35 करोड़ परिवारों की महिला मुखिया को निःशुल्क स्मार्टफोन और 3 साल तक इंटरनेट सेवा देने जा रही है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के द्वारा वंचित तबके के विद्यार्थी अंग्रेजी माध्यम में उत्कृष्ट शिक्षा निःशुल्क प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सड़क परिवहन के क्षेत्र में राज्य सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों से प्रदेश में एक नई खेल संस्कृति विकसित हो रही है तथा खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बन रहा है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में 30 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया है और सवा दो लाख से अधिक टीमें बनीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार खिलाड़ियों को ‘आउट ऑफ टर्न’ नौकरी दे रही है। वहीं पदक विजेताओं के लिए तीन करोड़ रूपए तक की पुरस्कार राशि का प्रावधान किया गया है।
श्री गहलोत ने कहा कि कोरोनाकाल में किए गए बेहतरीन प्रबंधन से दुनिया भर में राज्य का नाम हुआ है, वहीं लम्पी रोग के नियंत्रण के लिए भी राज्य सरकार ने प्रभावी कार्य किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुरवाटी प्रीमियर लीग के विजेताओं को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सैनिक कल्याण, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा विभाग (स्वतंत्र प्रभार), पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग राज्यमंत्री श्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा कि झुंझुनूं में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। चिंरजीवी योजना की वजह से आमजन को महंगे इलाज से राहत मिली है। उन्होंने बताया कि उदयपुरवाटी में भूजल स्तर में गिरावट को देखते हुए 950 करोड़ रूपए बजट की योजना पर काम चल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश, ऊर्जा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, किसान आयोग के अध्यक्ष और खंडेला विधायक श्री महादेव सिंह खंडेला, तिजारा विधायक श्री संदीप यादव, नगर विधायक श्री वाजिब अली, आरटीडीसी के चेयरमैन श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

 

और पढ़ें :-  मुख्यमंत्री ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा की पूछी कुशलक्षेम

—–

Spread the love