सभी क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए: श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री अनूप धानक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शहर में सडक़ से ऊपर बने मेनहोल का लेवल ठीक करवाया जाए

चण्डीगढ़, 15 जुलाई- हरियाणा के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक की अध्यक्षता में आज भिवानी में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में 15 शिकायतों में से 12 शिकायतों को मौके पर ही निपटाया गया और तीन शिकायतों को अगली बैठक में रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक को संबोधित करते हुए श्री अनूप धानक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भिवानी जिले में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति, सीवर के मेनहोल का लेवल सडक़ के बराबर करना  तथा यदि कहीं गड्ढा है तो उसे भी ठीक करवाना सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ-साथ लोहारू पिलानी रोड़ पर जितनी भी गौचरान भूमि है, उसकी पैमाईस करवाकर उसके स्टेटस की रिपोर्ट दी जाए।

उन्होंने कहा कि सीएम विंडो से संबंधित शिकायतों को निर्धारित समयावधि में संबंधित विभागों द्वारा निपटाया जाए।

बैठक के दौरान श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री ने समिति के गैर सरकारी सदस्यों सहित आमजन की शिकायतें सुनी और अधिकारियों को निपटाने के निर्देश दिए।

रोजगार एवं श्रम राज्य मंत्री ने की जिला विकास एवं निगरानी समिति की ली समीक्षा बैठक

श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि जिला में डीप्लान के तहत अॅलाट किए गए विकास कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि डीप्लान की संभावित योजना जनप्रतिधियों द्वारा भेजी गई प्रोजेक्ट के आधार पर बनाए जाएं।

 

और पढ़ें :-
24 जुलाई को होगी एचसीएस एवं अलाइड परीक्षा, केंद्रों व आस-पास के क्षेत्रों में लागू होगी धारा-144