Delhi, 04 JAN 2024
2024 में यह मेरा परम सौभाग्य है कि कठुआ में मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है। कठुआ पावन स्थान है, राष्ट्रवाद का सार्थक स्रोत है। यहां आकर मैं अभीभूत हूं, प्रेरणा से भरपूर हूं और संकल्प के साथ कठुआ भूमि का संदेश लेकर दिल्ली जाऊंगा।
The Hon’ble Minister has taken several initiatives that are turning out to be the game changers for our economy. The Prime Minister’s office, Personnel, Public grievances and Pensions department, Department of atomic energy and Department of space are under Shri Jitendra Singh. I don’t have to say the wonder that has been created in space. 23rd August 2023 has been declared as the Space Day because Chandrayaan 3 चाँद के उस भाग पर उतरा जहाँ पर आज तक कोई दुनिया का देश सफलता नहीं प्राप्त कर सका. In his address Dr. Jitendra Singh has focused on आज का जमाना जिसमें जम्मू कश्मीर भी चमक रहा है इसकी दमक और धाक हम सब देख रहे हैं एक ऐसा वातावरण का निर्माण हमारे सामने है जो हमें बहुत दूर की सोच के लिए मज़बूती दे रहा है॥
इस भूमि पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अमित छाप है। इस भूमि पर एक संकल्प देश के सामने आया है। वह संकल्प इस कालखंड में पूरा हो गया। सोचा नहीं था 370 कभी खत्म होगा क्या। भारत के संविधान का वह प्रावधान जिसको संविधान में टेंपरेरी कहा गया वह हमारे लिए नासूर बन गया था। आज कितना अच्छा दिन है की वह प्रावधान देश के कानून में नहीं है। इसके लिए मैं बधाई देता हूं कार्यपालिका को, जिसके हेड है प्रधानमंत्री जी, विधायिका को लोकसभा राज्यसभा को और न्यायपालिका को। तीनों ने एकमत से 370 को हमारे संविधान से हटा दिया और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरी तरह से सफल हुआ है।
I was scheduled to be present at the 8th Convocation of Sher-E-Kashmir University of Agricultural Sciences & Technology, Jammu. However, on account of unavoidable adverse conditions, weather didn’t permit it. I avail the opportunity to congratulate all degree awardees and wish them very best in life. My message to those awardees and students is to never take tension and stress, be proud Indians, take pride in our historic achievements and phenomenal growth, joining the stream of prosperity we are currently witnessing in our country. भारत, भारतीय और भारतीयता में सदैव गौरव महसूस करे । यह मेरा उनको सन्देश है और मैं मानकर चलता हूं वह इसको अपना संकल्प बनायेंगे. Be respectful to your Parents, Teachers and Elders.
Jammu and Kashmir is a land of diverse landscapes, rich cultural heritage, and has within it a tapestry of traditions that weave together communities in harmony. We see its restoration now. The entire world is a witness to this blossoming which energizes all of us.
Beyond its physical scenic landscapes, the UT has been making significant strides in fostering innovations and entrepreneurships. I had the occasion to interact with some of them and I had occasion to know about you. To know about the revolution of startup’s at this part of Bharat is very commendable.
Biotechnology holds immense potential to contribute to sustainable development goals. I can assure you, it has enormous potential, and India is the right place where there can be growth of this particular line. All we have to do is avail the affirmative government policies and make the most of them
In recent years, we have seen a surge in entrepreneurial activities and this surge has been exponential. The surge is noticeable. Our entrepreneurs have made huge marks in various fields but particularly also in the Biotech sector where visionary minds and innovative minds, those who think out of box are leveraging cutting edge technology to address global challenges.
The biotechnology industry’s Research Assistance Council Has served as a catalyst for exponential phenomenal growth for the biotech innovation ecosystem across the country. I am happy to note this part is turning out to be its epicenter in the nerve centre
The government’s focus on creating a conducive ecosystem for startups has been instrumental in nurturing a culture of innovation in the country. The Expo is a testament to the collective approach of the government, industry leaders and aspiring entrepreneurs working in togetherness for a brighter future of Jammu & Kashmir and Bharat
The clarion call of Atma Nirbhar Bharat is not a clarion call anymore. It has been realized on the ground. Impact has been felt all over. Bharat is increasingly becoming Atma Nirbhar, in every field of human activity, be it defense or other areas and it has made our Amrit Kaal as a Gaurav call
We are lucky to be living in times when human genius is in a position to exploit talent in any manner he or she thinks fit.
आज के दिन एक ऐसे वातावरण का निर्माण देश में हो गया है जिसकी तहत हर व्यक्ति को आज अपनी प्रतिभा चमकाने का मौका मिल रहा है अपार संभावनाएं हैं
मैं आपको खासतौर से बताना चाहता हूं कि किसी भी देश की ग्रोथ के लिए पांच चीज़े बहुत जरूरी है. इनको आप पंचतंत्र कह सकते and these are necessary, quintessential, fundamental to the growth scenario. इनके बिना विकास संभव नहीं है और कितनी खुशी की बात है कि आज के दिन वर्तमान भारत में वह पांचो चीज़े स्थापित है।
Peace harmony and stability देखिये एक जमाना था वातावरण क्या था आपके प्रांत में देख लीजिये 1989 के समय में लोकसभा का सदस्य था केंद्र में मंत्री था कश्मीर की क्या हालत थी मंत्री के रूप में मै 90 में कश्मीर आया था मैंने आंखों से देखा और आज के दिन कितना बदल गया जी -20 की बैठक यहां पर हुई यह G20 के प्रतिनिधि यहाँ पर आये वो कितनी सुनहरी यादें यहां से लेकर गए कश्मीर को देखकर वे कितने प्रभावित हुए पर्यटन का कितना बढावा यहां पर हो रहा है लोगों का कितना उत्साह बढ़ रहा है लोग यहां निवेश करना चाहते हैं यह बहुत बड़ा बदलाव है क्योकि शांति है stability है public order है
कोई भी समाज और देश तब तक आगे नहीं बढ़ सकता जब तक कानून के सामने सब एक नहीं हो। कानून के सामने समानता बहुत जरूरी है। कुछ लोग पहले मानते थे कि कानून हमारा क्या कर लेगा। हम तो कानून से बहुत ऊपर है। कानून का शिकंजा हमारे तक कैसे पहुंच सकता है। यहां के हालात भी यही थे। बदलाव देश में भी आया है, जम्मू और कश्मीर में भी आया है। आज के दिन यह जमीनी हकीकत है कि कानून से ऊपर कोई नहीं है। हर किसी को कानून के सामने जवाबदेई होना पड़ेगा। वह लोग सोचते थे की कानून का शिकंजा हमारे तक नहीं पहुंचेगा, उनके घर पर कानून की दस्तक लग रही है और जनता समझ गई है यदि अगर कानूनी प्रक्रिया ज़ारी की गई है तो रास्ता न्यायिक प्रक्रिया में है सड़क पर नहीं है। यह दूसरा बड़ा बदलाव है और इसी वजह से मैं कहता हूं equality before law is the second fundamental of growth.
तीसरा व्यवस्था के अंदर transparency होनी चाहिए, accountability होना चाहिए, पारदर्शिता होनी चाहिए, विस्वसनीयता होना चाहिए, अब ऐसा सिस्टम आ गया है, अब भ्रष्टाचार का बोलबाला सरकारी दफ्तरों में नहीं है भ्रष्टाचार के माध्यम से कोई काम नहीं हो सकता इसमें टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा उपयोग किया गया है और आज हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि the Governance is accountable and transparable.
चौथा, ऐसा वातावरण है देश में जहां हर आदमी अपनी प्रतिभा को चमका सके, अपनी प्रतिभा की दमक देख सके। ऐसा वातावरण बन गया है। We are not living in an era of patronage, we are not living in era where somebody can push someone! No, we are living in an era which is full of meritocracy. मेरिट के आधार पर सब कुछ हो रहा है यह बहुत बड़ा बदलाव है.
और इसेसे भी बड़ा बदलाव जो जम्मू-कश्मीर के अंदर ज्यादा महत्व देता है empowerment of women संसद ने महिलाओं को बहुत बड़ा अधिकार दिया है लोकसभा और विधायिका में एक तिहाई आरक्षण और वह भी horizontal and vertical शेड्यूल ट्राइब शेड्यूल कास्ट की महिलाओं को भी मिलेगा और आपके यहां ये डबल gain है
370 हटाने के बाद कितना फायदा हुआ है। एक कैटेगरी ऑफ़ पॉपुलेशन थी जिन्हें वोटिंग का अधिकार नहीं था, सरकारी नीतियों का अधिकार नहीं ले सकते थे। शेड्यूल ट्राइब ओबीसी गोरखा तरस रहे थे सालों तक कि हमें कब न्याय मिलेगा। किसी भी देश के कानून को देख लो आर्टिकल 35a जैसा जगन्या प्रावधान कहीं नहीं मिलेगा, कहीं नहीं हो सकता। डेमोक्रेटिक गवर्नेंस के ऊपर प्रजातांत्रिक व्यवस्था पर बहुत ही बड़ी कालिख थी। वह खत्म होते ही एक साथ कितने कानून का फायदा मिला है, कितने लोगों को राहत मिली है।
कितना दर्द होता था दुख होता था कि महिला ने अगर शादी बहार करी तो उसको जयदाद से बेदखल करना पड़ा था उसको अधिकार नहीं था वह सब समानताआ गया है यह बहुत बड़ी बात हुई है
Development has been totally delinked with partisan interest. विकास का राजनीति से इतना लगाव नहीं होना चाहिए कि हम विकास के दुश्मन बन जाए। विकास सभी का है, विकास का फायदा above partisan interest है।
उस विकास में हमें राजनीति कभी नहीं देखनी चाहिए। आज के दिन एक बहुत बड़ी किरण जगी है दुनिया को विश्वास हुआ है, दुनिया की संस्थाओं को विश्वास हुआ है कि भारत निश्चित रूप से उस रास्ते पर चल पड़ा है कि 2047 में जब भारत आजादी के 100 साल मनाएगा तो भारत दुनिया की पराकाष्ठा पर होगा, विश्व का नंबर एक देश होगा और वह तभी है जब हम हमारी पुरानी भारतीयता को समझ लेंगे।
मेरा सभी से आह्वान है खासतौर से राजनीतिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों से राजनीति कोई कैसे करेगी उसका विवेक है राजनीति करने का सबको अधिकार है राजनीती में अपनी विचारधारा बढ़ाने का अधिकार है या यह मौलिक अधिकार है भारतीय संविधान के तहत पर विकास के ऊपर राजनीति होना ठीक नहीं है विकास के लिए राजनीति को कभी भी अवरोधक नहीं बनने दो और यहीं करण है की इस कालखंड में विकास को जो उचाईया हमने छुई है उनको दुनिया को प्रभावित किया है
अंदाजा लगाइए विक्रांत को हम देखते थे की बहुत बड़ा समुद्री जहाज है, सेना के काम आता है। भारत में निर्मित विक्रांत को प्रधानमंत्री जी ने लॉन्च किया, हमारे फ्रिगेट्स को लॉन्च किया। हमारे यहां हवाई जहाज बनते हैं तेजस, हमारे यहां हेलीकॉप्टर बनते हैं भारत की चमक दमक प्रतिभा आज के दिन समुद्र में है जमीन पर है आसमान में है स्पेस पर है।
यह प्रगति के बहुत बड़े संकट है
कोई भी देश तब तक आगे नहीं जा सकता जब तक वहां रिसर्च नहीं हो डेवलपमेंट नहीं हो इनोवेशन नहीं हो और जज्बा नहीं हो अब यह वातावरण बन गए हैं जैसा माननीय मंत्री जी विस्तार से कहा है स्टार्टअप्स में हम दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं यूनिकॉर्नस में हम चाइना से आगे हैं टेक्नोलॉजी उपयोग के अन्दर हामारा मॉडल है जो UPI सिंगापुर उसको अपना रहा है अमेरिका ब्रिटेन फ्रांस जर्मनी चारो को मिला दो चार गुना कर दो तो भी हमारे बराबर डिजिटल transactions नहीं है
पारदर्शिता भी आई है और नतीजा सबके सामने है। आज के दिन सरकारी व्यवस्था इतनी मजबूत हो चुकी है की जिसको जितना फायदा होना है, वह सतप्रतिशत उसको मिलेगा। मेरा आपको यह कहना है कि भारत आज दुनिया के उस दौर से गुजर रहा है, कि वह दुनिया को कई मामलों में नेतृत्व दे रहा है।
भारत के प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र संघ में दुनिया को आवाहन किया योग के लिए योग हमारे वेदों में है हमारी संस्कृति का हिसा है स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है पूरी दुनिया ने योग को अपनाया संयुक्त राष्ट्र संघ ने एक इतिहास रचा सबसे ज्यादा देश ने सबसे कम समय में योग दिवस मनाना स्विकर किया 21 जून को दुनिया के हर कोने में योग मनाया जाता है जो दुनिया को भारत की देंन है
हमने जो हाल में कार्यक्रम किया G20, आपके यहां बैठक हुई। अपने देश के 65 लोकेशंस में हुई। दुनिया ने देखा भारत की पहचान इसकी संस्कृति है, संस्कृति की गहराई है, इसकी वर्तमान विकास की दर है और यही कारण है विश्व पटेल पे आज के दिन भारत जिस मुकाम पर पहुंचा है, भारत की आवाज जिस बुलंदी से सुनी जाती है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। यह हम सबके लिए गर्व की बात है।
हम सबको संकल्प लेना होगा कि हर परिस्थिती में हम हमारी भारतीयता को आगे रखेंगे भारतीयता हमारी पहचान है भारतीयता से हम दूर नहीं रह सकते भारतीयता हमारी संस्कृति का एक मूल आधार है
हम भारतीय हैं भारतीयता में हमारा विश्वास है। देश का इंटरेस्ट हम सदा सर्वोपरि रखेंगे। हमें देश के महान नागरिक होने को गौरव कहेंगे। हम हमेशा इस बात को महसूस करेंगे that we are proud Indians we are proud of our phenomenal and exponential growth.
जम्मू-कश्मीर के मामले में सोचे तो मैं आपसे कहूंगा जितनी चुनौतियां थी यहां उन चुनौतियों को किस तरह से सरकारी तंत्र के द्वार सरकारी नीतियों के द्वार निष्प्रभावित किया गया है आसान नहीं था बहुत मुश्किल था 370 को हटाना आतंकवाद को खत्म करना प्रभावी कदम उठाना लोगो मैं उत्साह जागृत करना उसके नतीजे आ रहे है
इस हवन में समय की मांग है की हर नवयुग हर नवयुवती जो भी व्यवसाय में है, जो किसी भी कार्य में लगन है उनको पूरा फायदा उठाना चाहिए अनेक पॉसिबिलिटी इस प्रांत में है. we have number of opportunities.
In tourism कोई मुकाबला नहीं।Growth is taking place, लोगों का निवेश जम्मू-कश्मीर में आ रहा है लोगों के मन में इस बार कोई डर नहीं है इसका करण आप देख लीजिए नंबर ऑफ टूरिस्ट कितनी बढ़ौतरी हुई है जिसका अंदाजा नहीं लगा सकते सिनेमा हॉल खुल रहे है we are in a scenario where film shootings are taking place in Jammu and Kashmir.
Jammu and Kashmir is a beautiful land a land. A land of of scenic beauty. People are very talented, people are very recipient. They are very creative. They were handicapped क्योंकि Ecosystem उनको कुछ करने नहीं दे रहा था अब हालात बदल गए
Please avail the opportunities and serve the nation. You will automatically serve yourself अंत में मै यहीं कहूंगा यहां आकार मै inspired भी हूं motivated भी हूं energized भी हूं जिस व्यक्ति ने अपने जीवन की आहुति दे दी जिसकी एक तरीके से कर्मभूमि भी है डॉक्टर श्यामा प्रसाद उनका सपना साकार हुआ सपना साकार होने का साकारात्मक प्रभाव सबसे ज्यादा जम्मू कश्मीर में पड़ा है
मैं आप सबको नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभ कामनाएं देता हूं, आप सब सुखी रहें, स्वस्थ रहें, अपनी प्रतिभा को चमकाएं, अपने देश को महान बनाएं
Boys and girls 2047 आपके कंधो पर भारत प्रगति की शिर्स पर जागेगा यह मेरी कामना है आप इस सपने को हर हालत में पूरा करेंगे यह पूरा देश आपके लिए जानता है बहुत-बहुत शुभकामनाएँ धन्यवाद