हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं

BANDARU
हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 31 अक्तूबर 2021

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को सुदृढ़ करने के जो कार्य किया उसे देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने रविवार को हैदराबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन् किया।

और पढ़ें :-खाद विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण करें प्रशासनिक अधिकारी

उन्होंने कहा कि इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है , जो प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और भारत के स्वतंत्रता सेनानियों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने की एक अच्छी पहल है ।

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती प्रदेशभर में राष्ट्रीय एकता के रूप में मना रही है जो बहुत ही सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे। इसलिए आज युवाओं को भी इनके जीवन परिचय संघर्ष व राष्ट्र एकता के लिए किए गए कार्यों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की मजबूती के लिए कार्य करना होगा। यह पटेल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कैप्शन-1- हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती अवसर पर रविवार को हैदराबाद में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए।

Spread the love