लुधियाना, 02 नवंबर 2022
कर्मचारी राज्य बीमा निगम के लुधियाना स्थित उप क्षेत्रीय कार्यालय एवं इसके अधीनस्थ शाखा कार्यालयों में दिनांक 31.10.2022 से 06.11.2022 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत दिनांक 02.11.2022 को उप क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में एक संगोष्ठि का आयोजन किया गया।
और पढ़ें – पंजाब सरकार मिलावटखोरों को किसी भी कीमत पर क्षमा नहीं करेगी: चेतन सिंह जौड़ामाजरा
इस अवसर पर कर्मचारी राज्य बीमा निगम के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें। इस संगोष्ठि में श्री कुंवर अजय सिंह, कार्यवाहक उप निदेशक (प्रभारी), श्री सत्यवान सिंह, सहायक निदेशक श्री अश्वनी सेठ, सहायक निदेशक, एसिक ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संदीप सलूजा समेत कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। उप निदेशक (प्रभारी) श्री कुंवर अजय सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि किसी भी विभाग का ईमानदार, समर्पित व मेहनती कर्मचारी उसकी पूंजी होती है तथा ऐसे कर्मचारी किसी भी कार्यालय के भ्रष्टाचार मुक्त संचालन के लिए आवश्यक होते हैं।इसके पूर्व सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत निगम के कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ के साथ की गई। मंगलवार दिनांक 01 नबंवर 2022 को अर्बन एस्टेट, जमालपुर स्थित यूएसपीसी जैन पब्लिक स्कूल में आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत उपस्थित छात्र-छात्राओं को श्री अश्वनी सेठ, सहायक निदेशक द्वारा सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई और उनसे भ्रष्टाचार मुक्त विकसित भारत के निर्माण के लिए आह्वाहन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विन्नी मल्होत्रा के साथ-साथ कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारी श्री संदीप सलूजा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, श्रीमती अकांक्षा रहेजा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी एवं श्री मुकेश कुमार, सहायक मौजूद थें।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान उप क्षेत्रीय कार्यालय, लुधियाना में दिनांक 03 नबंवर 2022 को एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा 04 नबंवर 2022 को बीमाकृत व्यक्तियों की समस्याओं एवं उनकी शिकायतों के निपटान के लिए एक विशेष सुविधा समागम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लुधियाना क्षेत्र के कर्मचारी राज्य बीमा निगम अधिनियम के अंतर्गत व्याप्त नियोजक एवं बीमित व्यक्ति भाग लेकर अपनी समस्याओं/शिकायतों का निपटान करवा सकते हैं।