आपसी तालमेल बनाकर कार्य करेंगे सभी डयूटी मैजिस्ट्रट, जिलाधीश ने जारी किए आदेश

bREAKING NEWS MAKHANI
ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਰਾਮਦਾਸ ਸਾਹਿਬ ਜੀ ਦੇ ਗੁਰਪੁਰਬ ਦੇ ਸਬੰਧ ’ਚ 19 ਅਕਤੂਬਰ ਨੂੰ ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ‘ਚ ਛੁੱਟੀ ਦਾ ਐਲਾਨ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

विभिन्न क्षेत्रों के लिए नियुक्त किया डयूटी मैजिस्ट्रेट
नूंह 12 मई,2021 जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण निम्नलिखित क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट ज़ोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में कोरोना के केस ज्यादा संख्या में पाए गए है उस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाए गए है जिनमें एएनएम, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर, सुपरवाईजर तथा नोडल अधिकारी की नियुक्त किए गए है।
जिलाधीश ने बताया कि खंड नूंह के गांव सालाहेड़ी में सहनीत, वेदप्रकाश एमपीएफडब्ल्यू, आशा वर्कर अनीता, आंगनवाड़ी वर्कर अरशीदा, सुपरवाईजर डा. मौहम्मद जुनेद राज.सी.सै. नूंह से नोडल अधिकारी डा. हर्षित गोयल को नियुक्त किया गया है। कंटेमेंट जोन-2 में वार्ड नंबर 08 पुन्हाना एमपीएफडब्ल्यू, श्यामवती, राजपाल, आशा वर्कर श्यामवती, आंगनवाड़ी वर्कर निशा, सुपरवाईजर राज.कन्या सी.सै. पुन्हाना से पीजीटी हरीश कुमार तथा नोडल अधिकारी डा. राहुल को नियुक्त किया गया है। कंटेमेंट जोन -3 खंड पिनगवां का गांव खोरी सहाचौखा में सुमन, वेदहुसैन एमपीएफडब्ल्यू, आशा वर्कर अनीशा, आंगनवाड़ी वर्कर राखी, सुपरवाईजर राज. कन्या सी.सै. सहाचौखा से ताराचंद, नोडल अधिकारी डा. लियाकल को नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी नियुक्त नोडल शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के माईक्रो कंटेनमेंट जोन में कार्य देखेगे।

Spread the love