पठानकोट, 30 जून 2021
जिला पठानकोट के सरकारी स्कूलों में विभाग की तरफ से भेजी ग्राटों के साथ सिवल वर्कस के काम पूरी तेजी के साथ और बड़े ही सुचारू तरीके के साथ चल रहे हैं। इन शब्दों का प्रगटावा उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी पठानकोट राजेश्वर सलारीया ने सरकारी प्राइमरी स्कूल धीरा, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल धीरा, शहीद मक्खण सिंह सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल पठानकोट समेत अलग अलग स्कूलों का दौरा करके चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और संतुष्टि प्रकट की। उन्होंने कहा कि बहुत ही सम्मान की बात है कि स्कूलों के प्रमुख और उनके साथी अध्यापक स्कूलों में बहुत मेहनत के साथ सिवल वर्कस के कामों को पहल के आधार पर पूरा करवा रहे हैं। उन्होंने चल रहे कामों पर संतुष्टि जताते हुए बताया कि इंचार्ज अध्यापकों की तरफ से ग्राटों का सुयोग्य प्रयोग करते विभागीय दिशा निर्देशों अनुसार बड़े ही उच्च स्तर के मटीरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने सबंधित स्कूल इंचार्जों को सिवल वर्कस के कामों को निश्चित समय में पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशों अनुसार फर्श के लिए फूली चार्जड टायलों का इस्तेमाल किया जाएगा और दिव्यांग विद्यार्थियों की सुविधा के लिए रैंप की बनावट का ख़ास ध्यान रखा जाये। इस मौके पर प्रिंसिपल मीनम शिखा, जिला कोआरडीनेटर एमआईएस मुनीश गुप्ता, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, कृष्ण कुमार, रजीव मेहता, रोहित, सुमित, राजेश, ब्रिज राज, मनोज कुमार, सुमन बाला, पवन ज्योति, जतिन्दर, सतीश बाला आदि उपस्थित थे।
फोटो कैपशन:- शहीद मक्खन सिंह सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल पठानकोट में चल रहे विकास कामों का जायजा लेते हुए उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया।