किसान हित के लिए प्रतिबद्घ मोदी सरकार : धनखड़

किसान हित के लिए प्रतिबद्घ मोदी सरकार : धनखड़

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

किसान हित के लिए प्रतिबद्घ मोदी सरकार : धनखड़

झज्जर,25 दिसंबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औम प्रकाश  धनखड़ ने भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन बादली विधान सभा क्षेत्र के गांव लुहारी में किसानोंं व पार्टी कार्यकर्ताओं संग सुना। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार किसान हितों के लिए प्रतिबद्घ है। किसानों की आय दोगुणा करने के लिए कृत संकल्प है। मोदी सरकार द्वारा निरंतर किसान हितैषी निर्णय लिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन कृषि कानूनों पर बार बार किसान भाईयोंं को आग्रह किया है कि, किसानों के जीवन की खुशी , सभी भारतीयों के जीवन की खुशी है और  सरकार निरतरं किसानों के साथ तथ्यों व सही तर्कों पर बातचीत को तैयार है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री,भारतीय राजनीति के पुरोधा अटल बिहारी वाजपेयी, महान स्वतंत्रता सेनानी महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती और हिंदू हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि पर अपनी विनम्र श्रद्घाजंलि अर्पित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश के नौ करोड़ किसान भाईयों के खाते मेंं सीधे 18 हजार करोड़ रूपये भेजे हैंं। अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश भर किसानों को एक लाख करोड़ से अधिक की धनराशि मिल चुकी है। विपक्ष इससे परेशान है कि पीएम मोदी कैसे देश के किसान भाईयों के खाते में प्रति वर्ष- प्रति किसान छह हजार रूपये भेज रहे हैंं। धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ है और आंदोलनरत किसान भाईयों की सभी बातें सम्मान के साथ  सुनींं और मानी है। सुधार सत्ïत प्रक्रिया है अगर किसान भाई आगे भी किसान हित में सरकार के समक्ष अपनी बात रखेंगे, वह भी सम्मान के साथ सुनी जाएगी, क्योंकि यह किसानों  व मजदूरों की सरकार है।

धनखड़ ने कहा कि एसवाईएल का पानी हरियाणा के किसानों की जीवन रेखा है। एसवाईएल के मुद्दे पर आज के दिन जो किसानों के साथ नहीं ,  वह हरियाणा और हरियाणा के किसानोंं का हितैषी नहींं हो सकता। उन्होंने कहा कि एसवाईएल पर राजनीति नहीं, सभी को साथ चलने की जरूरत है। औम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि पंजाब से किसान भाई हमारे यहां आए हुए हैं, हमारे बड़े भाई हैं, हमारी सरकार ने इनकी बात मान ली है , अब इनको भी हरियाणा के हिस्से का एसवाईएल का पानी हरियाणा को देने के लिए अपनी कैप्टन की सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। इस  दौरान जिला अध्यक्ष विक्रम कादयान, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश शास्त्री,विरेंद्र यादव, रणबीर राठी, अशोक राठी,  नवीन बंटी, अश्विनी शर्मा, उदय चौहान, राकेश यादव,भीष्मपाल कुलाना सहित काफी सख्ंया किसान भाई मौजूद रहे।

Spread the love