कोविड के हल्के लक्षण होने पर होम कवारंटाईन रहे मरीज-डाॅ0 प्रकाश दडोच

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

बिलासपुर 7 मई – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डाॅ0 प्रकाश दडोच ने बताया कि कोरोना होने पर सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती, इसलिए हल्के लक्ष्णों वाले मरीजों को घर पर ही होम कवारंटाईन होना चाहिये। यह निर्देश स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए हैं।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों को कोविड-19 पाॅजिटिव पाया जाता है, उन्हें अपने आप कोे अन्य लोगों से अलग होकर साफ सुथरे हवादार कमरे मे आईसोलेट करना चाहिए। मास्क को 8 घण्टे प्रयोग करने के बाद नष्ट कर देना चाहिए। देखभाल करने वाले व्यक्ति को भी मास्क का प्रयोग करना चाहिए और हर समय डिस्पोजेल दस्ताने पहनने चाहिए। मरीज के सीधे संर्पक में आने से बचना चाहिए। कोविड मरीज को घर में ही अन्य सदस्यों की व्यक्तिगत वस्तुओं को प्रयोग करने से बचना चाहिए। कोविड मरीज को नियमित तौर पर अपने बुखार और आॅक्सीजन स्तर की जांच करते रहना चाहिए। मरीज को नियमित तौर पर अपने बुखार की हर 4 घंटे के बाद जांच कर उसे नोट कर लेना चाहिए। सांस लेने में तकलीफ होने या सीने में र्दद होने पर मरीज को चिकित्सालय सलाह लेनी चाहिए। आॅक्सीजन स्तर 94 प्रतिशत से नीचे चला जाए तो डाक्टर को सूचित करें।
उन्होने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मरीज जो उच्च रक्तचाप, मधुमेह हदय रोग, फेफडों की बीमारी आदि से ग्रस्त हों उन्हें चिकित्सा अघिकारी द्वारा जांच के बाद ही होम क्वारंटाईन होने की अनुमति दी जानी चाहिए।
Spread the love