पठानकोट, 25 अगस्त 2021 सरकारी प्राइमरी स्कूल आनन्दपुर रोड पठानकोट में विशेष जरूरतों वाले बच्चों का डिस्ट्रीब्यूशन कैंप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज के नेतृत्व में और बीपीईओ पठानकोट -3 कुलदीप सिंह के प्रबंधों में लगाया गया। कोविड 19 के दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए आई.ई.डी. कम्पोनेंट की तरफ से लगाए गए इस कैंप में 24 बच्चों को फैबरीकेटिड आइटमें फ्री में बांटी गई।
जिला स्पैशल ऐजूकेटर अंजू सैनी की तरफ से बच्चों और अभिभावकों को इन फैबरीकेटिड आईटमस का प्रशिक्षण और फिजियोथेरेपी की जानकारी बच्चों के साथ प्रैक्टिकल रूप में कर कर दी गई। अलिमको टीम की तरफ से रमेश कुमार जी ने सभी फैबरीकेटिड आईटमस के बारे अभिभावकों को विस्तार में संभालने और प्रयोग करने की जानकारी दी और उनको यह भी बताया गया कि कैंप में आए बच्चों और उन के अभिभावकों के आने जाने का किराया विभाग की तरफ से उन के बैंक खातों में भेजा जायेगा। डिस्ट्रीब्यूशन कैंप में डा मनदीप शर्मा, राजू बाला,रेनू बाला,सविता,अंजू बाला, सुमन कुमारी, जसप्रीत और जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन:- कैंप दौरान बच्चों को फैबरीकेटिड आइटम लगाते हुए डाक्टर।–