बीपीएस महिला मैडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के लिए की गई है उचित बेडों की व्यवस्था:श्याम लाल पूनिया

SHYAMLAL PUNIYA

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कोरोना मरीजों को नियमित रूप से उपलब्ध करवाई जा रही है ऑक्सीजन
सोनीपत, 14 मई,2021 उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए बीपीएस महिला मैडिकल कालेज खानपुर कलां में कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड्स की व्यवस्था की गई है जिसमें आईसीयू में 220 आक्सीजन बेड्स तथा 80 नॉन ऑक्सीजन बेड्स तथा 50 वेंटीलेटर बेड्स शामिल है। इसके अलावा आईसीयू से अलग भी 170 ऑक्सीजन बेड्स की उचित व्यवस्था की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि बीपीएस खानपुर में आईसीयू में 80 नॉन ऑक्सीजन बेड्स में से 75 खाली है वहीं आईसीयू में ही 220 ऑक्सीजन बेड्स में से 06 बेड खाली है। उन्होंने बताया कि आईसीयू से अलग 170 ऑक्सीजन बेड्स में से 06 बेड खाली है वहीं 50 वेंटीलेटर बेड्स में से कोई भी वेंटीलेटर बेड खाली नहीं है।
उपायुक्त पूनिया ने बताया कि बीपीएस खानपुर में कोरोना मरीजों को नियमित रूप से आक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। बीपीएस मेडिकल कॉलेज में डी-टाईप के 420 ऑक्सीजन सैलेंडर, बी-टाईप के 61 सैलेंडर तथा ए-टाईप के 26 सैलेंडरों की व्यवस्था की गई है। खानपुर मेडिकल कालेज में 49 ऐसे कोरोना मरीज है जो सामान्य आक्सीजन बेडस पर एडमिट है और 170 मरीज है जो हाई फ्लो आक्सीजन थैरेपी बेड्स पर एडमिट हैं।

Spread the love