भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े का हरियाणा दौरा, धनखड़ रहेंगे साथ – सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी भी साथ करेंगी शिरकत

भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े का हरियाणा दौरा, धनखड़ रहेंगे साथ - सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी भी साथ करेंगी शिरकत

भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े का हरियाणा दौरा, धनखड़ रहेंगे साथ – सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी भी साथ करेंगी शिरकत

चंडीगढ़, 24 नवम्बर 2020

केन्द्र के कदावर नेता व नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रभारी विनोद तावड़े हरियाणा आ रहे है, झारखंड से नवनियुक्त सहप्रभारी अन्नपूर्णा देवी भी इस दौरान उनके साथ रहेंगी। प्रभारी और सहप्रभारी कल 25 नवम्बर से शुरु हो रहे पाँच दिवसीय प्रवास में हरियाणा के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं से रुबरु होंगे। हरियाणा भाजपा संगठन के दृष्टिगत विनोद तावड़े व अन्नपूर्णा देवी का यह दौरा महत्वपूर्ण है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और प्रवास के इंचार्ज डॉ संजय शर्मा ने प्रवास की जानकारी देते हुए बताया कि, हरियाणा भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े  और सह प्रभारी अन्नपूर्णा देवी हरियाणा भाजपा के कार्यकर्ताओं से मिलने प्रदेश में पाँच दिवसीय प्रवास पर आ रहे है l

डॉ शर्मा ने बताया कि प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी अन्नपूर्ण देवी 25 नवम्बर को हरियाणा भवन दिल्ली से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ कि अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रियों और सांसदों के साथ बैठक कर अपने प्रवास की शुरुआत करेंगे l प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की अगुवाई में अगले दिन 26 नवम्बर को दोनों नेताओं का राजधानी चंडीगढ़ के सैक्टर 3 में स्थित पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा l इसी दिन भाजपा के विधायकों और मंत्रियों के साथ दोनों नेताओं की बैठक भी तय कि गई है l   जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी व प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ रहेंगे उपस्थित ।
शर्मा ने कहा कि विनोद तावड़े और अन्नपूर्णा देवी के प्रवास को लेकर कार्यकर्ताओं में एक विशेष उत्साह है l हरियाणा का भाजपा कार्यकर्त्ता पहली बार हरियाणा पहुँच रहे अपने नेताओं के स्वागत के लिए आतुर है l

डॉ शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रभारी 27 नवम्बर को प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के साथ कुरुक्षेत्र में होने वाले आठ जिलों के मण्डल अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करके कार्यकर्ताओं को संगठन को और मजबूती देने की बारीकियों के बारे में बताएंगे l इस तरह 28 को हिसार और 29 को गुरुग्राम में होने वाले सात–सात  जिलों के प्रशिक्षण शिविर में भी दोनों नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया जाएगा  l उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षण शिविरों के दौरान ही प्रभारी और सह प्रभारी जिलों के प्रभारियों, जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे l महाराष्ट्र और झारखण्ड में राजनीति के बड़े चेहरे है तावड़े और अन्नपूर्णा देवी

हरियाणा भाजपा के प्रभारी के नाते नए दयित्व के साथ प्रदेश में दौरे पर आने वाले दोनों ही नेता महाराष्ट्र  और झारखण्ड में  बड़े चेहरों के तौर पर जाने जाते है l महाराष्ट्र भाजपा के नेता विनोद तावड़े महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता है महाराष्ट्र भाजपा के महासचिव रहे तावड़े भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य भी रहे है l इसी तरह सह प्रभारी के नाते हरियाणा का प्रभार देखने वाली अन्नपूर्णा देवी भी झारखण्ड की राजनीति में अपना अलग रुतबा रखती है l 2019 में भाजपा में शामिल हुई अन्नपूर्णा देवी झारखण्ड में कोडरमा सीट से सांसद और भाजपा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है l 1998 से राजनीति की शुरुआत करने वाली अन्नपूर्णा देवी राज्य सरकार में कई बार मंत्री भी रह चुकीं है l

Spread the love