भूजल स्तर को और कम होने से रोकने के लिए पारंपरिक कद्दू तकनीक के बजाय धान की सीधी बुवाई : कृषि वैज्ञानिक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

धान की सीधी बुवाई को प्रोत्साहित करने के लिए ग्राम जगतपुर में फार्म दिवस मनाया गया।
पठानकोट  26 जुलाई 2021 डॉ. डॉ. सुखदेव सिंह सिद्धू निदेशक कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पंजाब मुख्य कृषि अधिकारी हरतरनपाल सिंह के नेतृत्व में मिशन “सफल किसान समृद्ध पंजाब” के तहत धान की सीधी बुवाई को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 31 जुलाई तक सीधी बुवाई वाले धान के खेतों के पास फील्ड डे मनाया जा रहा है। इस श्रृंखला के तहत , कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, ब्लॉक पठानकोट ने ग्राम जगतपुर के प्रगतिशील किसान श्री कुलदीप सिंह के खेतों में फार्म दिवस मनाया. अमरीक सिंह प्रखंड कृषि पदाधिकारी. श्री गुरदित सिंह कृषि विस्तार अधिकारी, मिस मंजीत कौर, श्री निरपजीत कृषि उप निरीक्षक, श्री बलविंदर कुमार, श्री मंदीप कुमार हंस सहायक प्रौद्योगिकी प्रबंधक, सरपंच ग्राम पंचायत जगतपुर श्री रवि कुमार, श्री खुशाली बड़ी संख्या में किसान सूबेदार सत्यपाल, जसबीर सिंह, सुखदेव सिंह, दलबीर सिंह, सागर कुमार सहित उपस्थित थे। किसानों को संबोधित करते हुए डॉ. अमरीक सिंह ने कहा कि पंजाब की कृषि को अधिक टिकाऊ बनाने और खेती की लागत को कम करने के लिए पानी, मिट्टी और हवा जैसे प्राकृतिक संसाधनों को दूषित होने से बचाने के लिए फसल की खेती की तकनीकों को अपनाना जरूरी है।उन्होंने कहा कि धान की फसल में लगातार खड़ा पानी मीथेन गैस का अधिक उत्सर्जन होता है।उन्होंने कहा कि उपरोक्त समस्याओं को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण है कि धान की सीधी बुवाई विभाग द्वारा धान की पम्पिंग के पारंपरिक तरीके के बजाय की जाए। उन्होंने कहा कि विशेष उपाय किए जा रहे हैं। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंजाब में धान की सीधी बुवाई को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने कहा कि कुछ खेतों में जहां धान की सीधी बुवाई हो रही है, उन्होंने कहा कि यह मामला पंजाब के विशेषज्ञों के संज्ञान में लाया गया है। कृषि विश्वविद्यालय उच्च अधिकारियों के माध्यम से उन्होंने कहा कि यह शोध का विषय है जिसका समाधान भविष्य में किया जायेगा. जंगली धान की समस्या होने पर वहां धान की सीधी बुवाई नहीं करनी चाहिए. श्री गुरदित सिंह ने कहा कि धान की सीधी बुवाई के लिए हल्की और ऊँची भूमि का चुनाव न करें, भारी और उपजाऊ भूमि में ही सीधी बुवाई करनी चाहिए क्योंकि हल्की भूमि में सीधी बुवाई से धान की फसल में लोहे की गंभीर कमी हो जाती है और पैदावार में तेजी से गिरावट आती है। उन्होंने कहा कि सीधी बुवाई की सफलता के लिए खेत को लेजर जुताई से समतल करना आवश्यक है ताकि पानी का समान वितरण हो सके और पानी की बचत के साथ ही बीज का अंकुरण

Spread the love