शिक्षा विभाग विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयत्नशील :- जिला अधिकारी।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

नवनियुक्त अध्यापकों की तीन दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग समाप्त।
पठानकोट, 25 अगस्त 2021
शिक्षा विभाग मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की रहनुमाई अधीन और शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला व शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के योग्य नेतृत्व में विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। इन शब्दों का प्रगटावा जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया की तरफ से शिक्षा विभाग की तरफ से मास्टर कैडर की 2392 पोस्टों अधीन नियुक्त हुए अंग्रेज़ी विषय के अध्यापकों की तीन दिवसीय इंडक्शन ट्रेनिंग के अन्तिम दिन अध्यापकों को संबोधित करते हुए किया।
इस बारे जानकारी देते जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने बताया कि अंग्रेजी विषय के नव -नियुक्त अध्यापकों की यह ट्रेनिंग 23 अगस्त से 25 अगस्त तक चली है। ट्रेनिंग दौरान अध्यापकों को विषय के साथ संबंधित प्रशिक्षण देने के साथ-साथ नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण -2021 की तैयारी संबंधी, ई -कंटैंट डिवैल्लपमैंट, दीकक्षा पोर्टल और कंटैंट को अपलोड करने, शिक्षा विभाग की अलग -अलग वैब्बसाईटों और पोर्टल का प्रयोग करने तथा आई. सी. टी. रूल्ज के बारे विस्तार के साथ जानकारी दी गई है।
इस संबंधी अन्य जानकारी देते उन्होंने बताया कि पढ़ो पंजाब पढ़ायो पंजाब टीम की तरफ से लगाई गई नव नियुक्त अध्यापकों की तीन दिवसीय ट्रेनिंग का समय प्रातःकाल 9 बजे से 4 बजे तक रहा है। इस मौके पर डीएम अंग्रेज़ी समीर शर्मा, बीएम राम प्रकाश, बीएम विद्या सागर, बीएम राजेश महाजन, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।
फोटो कैप्शन:- 1, नव नियुक्त अध्यापकों को प्रशिक्षण दौरान संबोधित करते हुए उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया।
फोटो कैपसन:- 2, नव नियुक्त अध्यापकों को प्रशिक्षण देते हुए डीएम अंग्रेजी समीर शर्मा।
फोटो कैप्शन:- 3, नव नियुक्त अध्यापक की ट्रेनिंग का दृश्य।–

Spread the love