सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुलने के पहले दिन जिले के सरकारी स्कूलों’ में उत्साह के साथ पहुंचे विद्यार्थी।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

कोविड निर्देशों तहत विद्यार्थियों का तापमान चैक कर हाथों को करवाया गया सेनेटाइज
पठानकोट, 2 अगस्त 2021 राज्य सरकार की तरफ से कोरोना स्थिति में सुधार के मद्देनजर स्कूली विद्यार्थियों के बारे जारी दिशा-निर्देशों अनुसार आज सभी कक्षाओं के विद्यार्थी स्कूलों में आए। इस बारे जानकारी देते जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जसवंत सिंह और जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने बताया कि तकरीबन पांच महीनों के लिए बंद रहे स्कूल फिर से पूरी तरह खुल गए हैं। शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि 2 अगस्त से सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने स्कूल आना शुरू कर दिया है जबकि दसवीं से बारहवीं तक की सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थी 26 जुलाई से ही स्कूल आ कर आफलईन पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि समूह सरकारी प्राइमरी, माध्यमिक, हाई और सीनियर सेकंडरी स्कूलों के मुखियों की तरफ से विद्यार्थियों की स्कूलों में आमद के मद्देनजर साफ सफाई और कोरोना निर्देशों के पालन के समूचे प्रबंध मुकम्मल किये गए थे। स्कूलों की तरफ से स्कूल की साफ सफाई करवाने के साथ साथ विद्यार्थियों की पढ़ाई के मद्देनजर प्राजैकटर, एल.सी.डीज़ और एजूसेट आदि की चालू स्थिति के प्रबंध भी मुकम्मल किये गए थे। शिक्षा आधिकारियों ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों की सेहत संभाल भी स्कूलों की पहली प्राथमिकता रहेगी। स्कूल मुखियों और अध्यापकों को अभिभावकों और समाज के सहयोग के साथ विद्यार्थियों को कोरोना से बचाव के निर्देशों के पालन के लिए जागरूक करते रहने के लिए कहा गया है। स्कूल खुलने के पहले दिन अध्यापकों और विद्यार्थियों की तरफ से चाव और उत्साह के साथ क्लासरूमों में पढ़ाई शुरू की गई।
उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया और उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर ने बताया कि समूह स्कूल मुखियों और अध्यापकों की तरफ से सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलने की सूचना विद्यार्थियों और विद्यार्थियों के अभिभावकों तक पहले ही पहुँचा दी गई थी। स्कूल खुलने को ले कर अध्यापकों, विद्यार्थियों और विद्यार्थियों के अभिभावकों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। शिक्षा आधिकारियों ने कहा कि पुस्तकें और सहायक पढ़ने सामग्री भी विद्यार्थियों तक पहले ही पहुंचा दी गई है।सरकारी निर्देशों अनुसार विद्यार्थियों को वर्दियां भी मुहैया करवाई जा चुकीं हैं। शिक्षा आधिकारियों ने बताया कि स्कूल आ रहे विद्यार्थियों को अगस्त महीने की पढ़ाई क्लासरूम ‘में शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी क्युंकि अप्रैल,मई और जुलाई महीनों का पाठ्यक्रम पहले ही आनलाइन तरीके करवा कर विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ जोड़े रखा गया है।
सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल बधानी की प्रिंसिपल रघबीर कौर ने बताया कि स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों का तापमान चैक किया गया और हाथ सैनेटाईज करवाए गए, सरकारी हाई स्कूल फतेहगड़ की हैड मिस्ट्रेस बबीता कटोच और सरकारी प्राइमरी स्कूल थर्याल की इंचार्ज संगीता समेत बहुत से सरकारी स्कूलों के मुखियों ने बताया कि स्कूल खुलने के पहले दिन विद्यार्थी उत्साह के साथ स्कूलों में पहुंचे।
फोटो कैप्शन -: पहले दिन स्कूल पहुंचे सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का तापमान चैक करते और हाथ सैनेटाईज करवाते अध्यापक।
फोटो कैप्शन -: सरकारी स्कूल के विद्यार्थी क्लासरूम में पढ़ाई करते हुए।

Spread the love