सरकारी स्कूलों में पढ़ते 24134 बच्चों की वर्दियों के लिए 1करोड़ 44 लाख 80 हजार 400 रुपए जारी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पहली से आठवीं तक पढ़तीं 13631 छात्राओं , 8144 एससी लड़के और 2359 बीपीएल लड़कों को दीं जाएंगी वर्दियां।
बच्चों को वर्दियों के साथ दिए जाएंगे दो -दो मास्क।
निर्धारित मापदण्डों अनुसार ही की जाए वर्दियों की खरीद:- बलदेव राज
पठानकोट, 16 जून 2021
जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने बताया कि अकादमिक सैशन 2021 -22 के लिए जिला पठानकोट के सरकारी स्कूलों के पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ते 24134 विद्यार्थियों को उन के घरों में ही मुफ्त वर्दियां उपलब्ध करवाई जाएंगी और इस संबंधी दफ्तर की तरफ से 144.804 करोड़ रुपए की ग्रांट जारी कर दी गई है। जिला शिक्षा अफसर ने बताया कि अपेक्षित ग्रांट जारी करने उपरांत सभी स्कूल मुखियों को वर्दियों के उचित प्रबंध करने के लिए विस्तारित निर्देश भी जारी करते हुए वर्दियों की खरीद निर्धारित मापदण्डों अनुसार करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही विद्यार्थियों को वर्दियों के वितरण दौरान कोविड प्रोटोकोल की इन -बिन पालना करने के लिए भी कहा गया है और उन्होंने कहा कि वर्दियों की खरीद के लिए यह फंड जिला स्तर से सीधे स्कूल प्रबंधन समितियों (एस.एम.सी.) के खातो में डाले गए हैं।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए शिक्षा विभाग लगातार सावधानियों का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने बताया कि घरों तक वर्दी मुहैया करवाने के आलावा किसी भी विद्यार्थी को वर्दी का माप (नाप) देने के लिए स्कूल नहीं बुलाया जायेगा। बल्कि स्टाफ अभिभावकों से संबंधित विद्यार्थी का नाप प्राप्त करेगा और दिए नाप अनुसार मुफ्त वर्दियां प्रदान करवाई जाएंगी।
उन्होंने आगे कहा कि कोविड महामारी के मद्देनज़र एस.एम.सीज. को हरेक विद्यार्थी की निजी सुरक्षा के लिए उनको दो -दो मास्क मुहैया करवाने के लिए भी कहा गया है।
जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को समय पर वर्दियां मुहैया करवाने के मकसद के साथ ग्रांट जारी करते हुए अन्य जानकारी देते बताया कि इन कक्षाओं में पढ़ने वाली सभी लड़कियों और एस.सी. / एस.टी./ बीपीएल वर्ग के लड़कों को 600 रुपए प्रति वर्दी की लागत के साथ मुफ्त वर्दियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि कुल 24134 विद्यार्थियों में से 13631 लड़कियां हैं जबकि 8144 अनुसूचित जाति के लड़के और 2359 बी.पी.एल. वर्ग के लड़के शामिल हैं।
इस मौके पर एपीसी जरनल मलकीत सिंह, जिला लेखाकार सुमित राज, जिला मीडिया कोआरडीनेटर बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।
फोटो कैपशन:- जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज।–
Ram Lubhaya
DPRO Pathankot

Spread the love