पठानकोट : 19 मई, 2021:- () पंजाब सरकार द्वारा घर घर रोजगार अभियान के तहत हर जिले में खोले गए जिला रोजगार ब्यूरो के माध्यम से जूम एप के माध्यम से जिले के हर स्कूल और कॉलेज के छात्रों की करियर काउंसलिंग की जा रही है। कोविड-19 के चलते पूरी दुनिया इस महामारी का सामना कर रही है। इस महामारी ने जहां लोगों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है, वहीं स्कूलों, कॉलेजों आदि में पढ़ने वाले छात्रों को भी शिक्षा का नुकसान उठाना पड़ा और उनको घरों में बंद कर दिया है और उनके अच्छे आचरण के निर्माण में बाधा उत्पन्न की है।
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार ने प्रत्येक जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने जिलों में आने वाले स्कूल, कॉलेज आदि के छात्रों को जूम एप के माध्यम से करियर परामर्श प्रदान करें। इस अभियान को और आगे बढ़ाते हुए आईसीआईसीआई कंपनी ने जिला पठानकोट के बेरोजगार उम्मीदवारों को जूम एप के माध्यम से प्लेसमेंट के संबंध में काउंसलिंग कराई। यह जूम मीटिंग आईसीआईसीआई कंपनी द्वारा एचआर में आयोजित की गई थी और उम्मीदवारों की करियर काउंसलिंग प्लेसमेंट अधिकारी राकेश कुमार द्वारा की गई थी। इस वेबिनार में कुल 31 उम्मीदवारों ने भाग लिया। राकेश कुमार ने डी बी में चल रही गतिविधियों की जानकारी दी