आज सनसीटी सेक्टर-20 में कोविड होम सेवा सेंटर का रिबन काटकर शुभारंभ किया: अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पंचकूला, 13 मई,20221  उन्होंने रजिडेंस वेलफेयर आॅफ एसोसिएशन को इस शुभ कार्य के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि सनसीटी ने मिलकर कोविड के मरीजों की सेवा के लिये एक अच्छी शुरूआत की है। सनसीटी सोसायटी में लगभग 800 परिवार रहते है और ये ट्राईसीटी की बड़ी सोसायटियों में गिनी जाती हैं। उन्होंने जिले की अन्य हाउसिंग सोसायटियों से भी अपील की कि वो कोविड केयर होम बनाने के लिये आगे आये ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद हो सके।
श्री गुप्ता ने कहा कि जिस तरह हरियाणा और जिला पंचकूला में कोविड-19 के मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है, वो वास्तव में चिंता का विषय है। कोविड के नये स्ट्रेन को हराने के लिये जिले की अन्य सोसायटियां व एनजीओ और जिलावासियों को मिलकर कोरोना के विरूद्ध लड़ना होगा तभी हम मिलकर कोरोना को हरा पायेंगे। ये कोविड होम सेवा सेंटर उन लोगों के लिए है जिन लोगो के घरो में होम आइसोलेशन का पालन नहीं हो सकता और जिनके पास होम आइसोलेशन के लिए घर में अलग कमरा नहीं है, कोविड -19 से उनके परिवारों और लोगो को बचाने के लिए कोविड होम सेवा सेंटर बनाया गया है।
श्री गुप्ता ने आगे कहा कि कोविड-19 के नये स्ट्रेन को हल्के में लेना गलत होगा। हरियाणा सरकार की गाईड लाईन दो गज की दूरी और मास्क जरूरी और सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन का सभी प्रदेशवासी व जिलावासी सख्ती से पालन करें। जब तक आपात स्थिति न हो तब तक घरों से बाहर ना निकले और मास्क को अच्छी तरह से पहने। महामारी के इस दौर में मास्क ही कोरोना से बचा सकता हैं।
डाॅक्टर अनुपम गोयल ने बताया कि यह कोविड होम सेवा सेंटर सनसीटी सोसायटी द्वारा बनाया गया और सोसायटी के बुजुर्गं और जिन लोगों को किसी किस्म की कोविड से संबंधित दिक्कत है, उनके लिये है। इस सोसायटी में 35 डाॅक्टर रहते है, जो ट्राईसीटी के एलकेमिस्ट, मैक्स, पीजीआई, फोर्टिस और अन्य अच्छे अस्पतालों में अपनी सेवायें दे रहे है। हम सभी डाॅक्टर मिलकर इस कोविड-19 केयर होम में होमआईसोलेश में आये बुजुर्गों व मरीजों की बेहतर देखभाल कर इलाज करेंगे।
श्री गोयल ने बताया कि इस सोसायटी के कोविड होम सेवा सेंटर को बनाने में उदित मित्तल और राकेश जिंदल का बड़ा योगदान रहा है। उनके मार्गदर्शन में ही सोसायटी ने यह कदम उठाया है।
इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, बीजेपी के जिला प्रधान अजय शर्मा, अनुज अग्रवाल, अतुल गर्ग, सुदेश मिगलानी, डाॅक्टर मनोज, डाॅ. मुकेश जिंदल, डाॅ. एच गुप्ता, डाॅ संदीप, डाॅ विनय, गउशाला के चेयरमैन कैलाश, काउंसलर सुशील गर्ग व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता सनसीटी सेक्टर-20 में कोविड होम सेवा सेंटर का रिबन काटकर शुभारंभ करते हुये व कोविड होम सेवा सेंटर का निरीक्षण करते हुये। उनके साथ मेयर व भाजपा जिला प्रधान व उदित मित्तल।
Spread the love