नेशनल अचीवमेंट सर्वे में नंबर एक स्थान प्राप्त करना मुख्य लक्ष्य।
पठानकोट, 5 अगस्त 2021 पीजीआई इंडैक्स में पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में पूरे भारत में से नंबर एक राज्य बनाने के बाद शिक्षा विभाग नवंबर महीने में होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे में भी अव्वल रहने के लिए पूरी तनदेही और जोरशोर के साथ तैयारियां कर रहा है। जिला आधिकारियों की तरफ से भी लगातार उपर के स्तर से ले कर निचले स्तर तक अध्यापकों के साथ मीटिंग की जा रही हैं और अध्यापकों को नेशनल अचीवमेंट सर्वे की बारीकियों के बारे जानकारी दी जा रही है। नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी ही आज जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज के नेतृत्व में जिले के समूह बीपीईओ, सीएचटी और पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम सदस्यों के साथ योजनाबंदी करने के लिए मीटिंग की। मीटिंग को संबोधन करते जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज ने कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की रहनुमाई और शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के नेतृत्व में नवंबर महीने में होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे (नेस) के लिए स्कूलों के साथ जुड़े हरेक शख्स को जागरूक करने की मुहिम शिखरों पर पहुंचा दी है। उन्होंने कहा कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे प्रति अध्यापकों के साथ-साथ विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को भी जागरूक करना जरूरी है। विद्यार्थियों की बेहतरीन पढ़ाई के लिए अध्यापकों और विद्यार्थियों की मेहनत के साथ साथ अभिभावकों का सहयोग बेहद जरूरी होता है। इस लिए समूह अध्यापक विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ संपर्क करके उनको भी नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी जागरूक करें।
डिप्टी डीईओ रमेश लाल ठाकुर ने अपने संबोधन में समूह बीपीईओ, सीएचटी और पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम की हौसला अफजाई करते उन को नेशनल अचीवमेंट सर्वे 2021 में जिला पठानकोट की बेहतरीन कारगुजारी दिखाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समूह अध्यापकों और आधिकारियों के प्रशिक्षण कैंप लगा कर उन को विभाग की तरफ से भेजे गए एजंडे अनुसार नेशनल अचीवमेंट सर्वे की बारीकियों के बारे जानकारी दी जा चुकी है और अब इस जागरूकता को बच्चों के स्तर तक पहुंचाने की जरूरत है।
इस मौके पर बीपीईओ कुलदीप सिंह, बीपीईओ राकेश ठाकुर, बीपीईओ रिश्मा देवी, बीपीईओ नरेश पनियाड़, बीपीईओ पंकज अरोड़ा, जिला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब वनीत महाजन, सहायक जिला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब राजेश कुमार, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी, समूह सीएचटी और समूह पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम उपस्थित थी।
फोटो कैप्शन:- मीटिंग को संबोधन करते हुए जिला अधिकारी।-