अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पट्टी सब जेल में कार्यक्रम का आयोजन

International Yoga Day(2)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पट्टी सब जेल में कार्यक्रम का आयोजन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मुख्य अतिथि के रूप में चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने शिरकत की
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और जेल प्रशासन की एक पहल
भिंडरपाल ने चित्रकला और सचिन ने निबंध प्रतियोगिता में मारी बाज़ी
तरनतारन, 21/6/2024
स्वस्थ जीवन के लिए योगाभ्यास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला तरनतारन की पट्टी सब जेल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसमें जेल प्रशासन के साथ-साथ कैदियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।  भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा जेल प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस योग सत्र में योग गुरुओं के मार्गदर्शन में विभिन्न योग आसन कराए गए।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रतिमा अरोड़ा ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि लोगों को योग के प्रति जागरूक करना एक अच्छी पहल है और योग हमारे जीवन का अहम हिस्सा है। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने कहा कि इस जेल में योग के जरिए कई लोगों ने नशा छोड़ा है और अगर लोगों को बीमारियों से दूर रहना है तो उन्हें भविष्य में भी योग का सहारा लेना चाहिए।
इस अवसर संबोधित करते हुए जेल उपाधीक्षक जतिंदर पाल सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग की लोकप्रियता को बढ़ाया है।  उन्होंने कहा कि जेल में कैदियों द्वारा दिखाए गए अनुशासन के माध्यम से योग को जीवन का हिस्सा बनाकर इसके माध्यम से कई बीमारियों से भी बचा जा सकता है।
वहीं, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, अमृतसर के प्रमुख गुरमीत सिंह ने कहा कि सभी को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर की गई पहल को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि लोगों को योग के लिए और अधिक प्रेरित किया जाना चाहिए, ताकि वे स्वस्थ जीवन जी सकें।
इस अवसर पर पट्टी के आईटीआई में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला में भिंडरपाल ने पहला, अमनदीप कौर ने दूसरा, गुरजंत ने तीसरा और रमनदीप कौर ने चौथा स्थान हासिल किया, जबकि निबंध प्रतियोगिता में सचिन ने पहला, निखिल ने दूसरा, सिमरनप्रीत ने तीसरा और जुगराज ने चौथा स्थान हासिल किया।
हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के हिस्से के रूप में लाखों लोगों को योग से जोड़ा जा रहा है।  इसी क्रम के तहत पट्टी सब जेल में आयोजित योग सत्र सफल रहा और इसकी काफी प्रशंसा भी को गई।
Spread the love