आवश्यक दवाईयों के रेट किए तय: उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

नूंह 12 मई,2021 उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि फूड एंड ड्रग्स प्रशासक हरियाणा द्वारा आवश्यक दवाईयों के रेट तय किए गए है, जिनमें केल्सियम 500 एमजी(30 टेबलेट), विटामिन 12 एमजी (1 टेबलेट), जिंक (15 टेबलेट), जिंक सी, आईवरमेक्टीन 12, जिंको, आईवोडी 12 (1 टेबलेट), जिंकविट (15 टेबलेट) शामिल है, को निर्धारित एमआरपी पर बेचा जा सकेगा। इसके साथ-साथ अजिथ्रोमाईसीन 500 एमजी टेबलेट 19.99 रुपए प्रति टेबलेट, डोक्सीसाईक्लाईन (100 एमजी) टेबलेट 0.91 रुपए प्रति टेबलेट, मैथीलप्रेडनीसोलोन 16 एमजी 8.37 रुपए प्रति टेबलेट व मैथीलप्रेडनीसोलोन 8 एमजी 4.79 रुपए प्रति टेबलेट जिसपर जीएसटी टेक्स अलग से देय होगा पर बेचा जा सकेगा।

Spread the love