सभी राशन कार्ड धारक डिपो होल्डर से पीओएस रशीद प्राप्त करें: उपायुक्त

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

नूंह, 10 मई,2021 हरियाणा सरकार ने एएवाई व बीपीएल तथा ओपीएच कटैगरी के कार्ड धारको को मास मई 2021 में सरकार द्वारा निर्धारित राशन प्रदान किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त धीरेन्द्र खडग़टा ने बताया कि मास मई 2021 का राशन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए निम्नलिखित प्रकार से वितरण किया जाना है:-
एएवाई राशन कार्ड पर 35 किलो ग्राम गेहूं 02 रूपये प्रति किलो प्रति राशन कार्ड, एक किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो, नमक 01 किलो 6 रुपये प्रति किलो तथा दो लीटर सरसों का तेल 20 रूपये प्रति लीटर प्रदान किया जायेगा।
बीपीएल राशन कार्ड पर मास अप्रैल में 05 किलो गेहूं 02 रूपये प्रति किलो प्रति व्यक्ति, एक किलो चीनी 13.50 रुपये प्रति किलो तथा दो लीटर सरसों का तेल 20 रूपये प्रति लीटर व नमक 01 किलो 6 रुपये प्रति किलो प्रदान किया जायेगा।
ओपीएच राशन कार्ड पर मास मई 2021 में 05 किलोग्राम गेहूं 02 रूपये प्रति किलोग्राम /प्रति यूनिट के हिसाब से दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा सभी निरीक्षकों को आदेश दिए गए हैं कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के पालना करवाते हुए सभी डिपो धारकों को प्रतिदिन सुबह से शाम तक खुलवाने का कार्य करेंगे यदि किसी भी डिपो धारक द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग में कोई कोताही बरती गई तो उसके विरुद्ध विभाग कड़ी कार्यवाही करेगा यदि किसी भी कार्ड धारक को डिपो धारक से उपरोक्त वर्णित राशन प्राप्त होने में कोई कठिनाई आती है तो व उसके निवारण के लिए जिला कंट्रोल रूम एवं खाद्य आपूर्ति विभाग से संपर्क कर सकता है। उन्होंने सभी राशन कार्ड धारको से अनुरोध किया है कि वह डिपो धारकों से प्राप्त किए गए राशन की पीओएस रशीद,स्लिप अवश्य प्राप्त करें।

Spread the love