पंजाब में बसपा-अकाली-गठबंधन बनाएगा नए रिकॉर्ड – गढ़ी

JASBIR SINGH GARHI
ਬਸਪਾ -ਅਕਾਲੀ-ਗੱਠਜੋੜ ਪੰਜਾਬ 'ਚ ਨਵੇਂ ਕੀਰਤੀਮਾਨ ਸਥਾਪਿਤ ਕਰੇਗਾ-ਗੜ੍ਹੀ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पंजाब में 35 फीसदी दलित समुदाय के लिए सुनहरा मौका, बसपा-अकाली गठबंधन आखिरी उम्मीद
चंडीगढ़ 5 फरवरी 2022
पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में उभर रहे राजनीतिक समीकरण साफ तौर पर दिखा रहे हैं कि 20 फरवरी को पंजाब के मतदाता बसपा-शिरोमणि अकाली दल-गठबंधन के सभी उम्मीदवारों के पक्ष में फतवा देंगे.

और पढ़े :-हमें खुद की नहीं, पजाब और पंजाबी की सुरक्षा करनी है – भगवंत मान

बसपा अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी ने आज यहां इसका खुलासा करते हुए कहा कि लोग कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के झूठ को बेनकाब करेंगे और पंजाब चुनाव के नतीजों में बसपा भारी बहुमत से अकाली-गठबंधन के उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने पंजाब के सभी मतदाताओं से 20 फरवरी को अपने घरों से बाहर निकलने और विकास की सरकार को फिर से स्थापित करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की।