समूह सैंटर हैड टीचर्स और ब्लाक मास्टर ट्रेनरों की एक दिवसीय वर्कशाप आयोजित

Nipun Bharat Mission
ਸਮੂਹ ਸੈਂਟਰ ਹੈਡ ਟੀਚਰਾਂ ਅਤੇ ਬਲਾਕ ਮਾਸਟਰ ਟ੍ਰੇਨਰਾਂ ਦੀ ਇੱਕ ਦਿਨਾਂ ਵਰਕਸ਼ਾਪ ਆਯੋਜਿਤ

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

निपुण भारत मिशन वर्कशाप

निपुण भारत मिशन के अंतर्गत करवाई जाने वाली गतिविधियों और लक्ष्य प्राप्ति के लिए दी गई जानकारी

पठानकोट, 5 जनवरी 2021

शिक्षा मंत्री प्रगट सिंह की रहनुमाई और डी.जी.एस.ई. प्रदीप कुमार अग्रवाल के दिशा निर्देशों अनुसार पंजाब के सरकारी प्राथमिक स्कूलों के अध्यापकों की निपुण भारत मिशन के अंतर्गत करवाएं जाने वाले प्रशिक्षण संबंधी जिला शिक्षा अफसर (सै.शि / ए. शि) जसवंत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर के नेतृत्व नीचे जिले के समूह सीएचटी और ब्लाक मास्टर ट्रेनरों की एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण वर्कशाप का सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल केएफसी और ब्लाक शिक्षा कार्यालय नरोट जैमल सिंह में आयोजन किया गया।

और पढ़ें :-हम माफिया में हिस्सा नहीं लेते, लोगों के दुख दर्द में हिस्सा लेते हैं – भगवंत मान

प्रशिक्षण वर्कशाप दौरान जिला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब वनीत महाजन और सहायक जिला कोआरडीनेटर पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब राजेश कुमार के द्वारा समूह सैंटर हैड टीचर्स और ब्लाक मास्टर ट्रेनरों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के बारे योजनाबंदी और इस को स्कूलों में उचित ढंग के साथ लागू करवा कर निश्चित लक्ष्यों को प्राप्त करने की जानकारी दी गई। इस के साथ ही वर्कशाप दौरान विभाग की तरफ से शुरू की गई सौ दिवसीय पढ़ने की मुहिम को जमीनी स्तर पर लागू करने और जरुरी नतीजे प्राप्त करने के लिए तैयार किये सप्ताहिक योजनाबंदी के बारे में भी विस्तार में जानकारी दी गई।

इस के आलावा समूह अध्यापकों को विभाग की तरफ से चलाई जा रही दाखिला मुहिम में ओर तेजी लाने के लिए भी जिला, ब्लाक और स्कूल स्तर पर की जाने वाली गतिविधियों के बारे भी रिसोर्स पर्सनों ने जानकारी दी।

इस प्रशिक्षण वर्कशाप दौरान निपुण भारत मिशन मुहिम संबंधी ओरिएंटेशन, प्री -प्राइमरी कक्षाओं में दाखिले और अन्य गतिविधियों, साक्षरता और पढ़ने की मुहिम, सप्लीमैंटरी रीडिंग मटीरियल संबंधी जानकारी भी शेयर की गई।
इस प्रशिक्षण वर्कशाप में जिला शिक्षा अफसर पठानकोट जसवंत सिंह, उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर ने भी संबोधन किया।

ब्लाक नरोट जैमल सिंह में ब्लाक पठानकोट -1, पठानकोट -2, बमियाल और नरोट जैमल सिंह के सैंटर हैड टीचर्स और ब्लाक मास्टर ट्रेनरों ने भाग लिया, जबकि सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल केएफसी में ब्लाक पठानकोट -3, धार -1और धार -2 के सैंटर हैड टीचर्स ने भाग लिया। प्रशिक्षण वर्कशाप में दीपक सैनी, अजय कुमार, गुरबचन सिंह और अधीर महाजन ने बतौर रिसोर्स पर्सन कार्य किया। इस मौके पर स्मार्ट स्कूल कोआरडीनेटर संजीव मनी, जिला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलवान अत्तरी, बीएमटी बिसंभर दास, बीएमटी राज कुमार, बीएमटी शाम लाल, बीएमटी मुनीश कुमार, सीएचटी अंजू बाला, सीएचटी तिलक राज, सीएचटी सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।

निपुण भारत मिशन वर्कशाप दौरान सैंटर हैड टीचर्स और ब्लाक मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण देते हुए रिसोर्स पर्सन।

Spread the love